अक्षय तृतीया के दिन बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा फिसला, ज्वेलरी स्टॉक लुढ़के
कल के उतार-चढ़ाव के बाद आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन चंद मिनटों में बाद बाजार गिर गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 159 अंक की गिरावट के साथ 80,128 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 48 अंक फिसलकर 24,286 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Stock Market Opening Bell: आज, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. हालांकि कुछ ही मिनटों में बाजार ने चाल बदल ली जिससे बाजार लाल निशान में चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 159 अंक की गिरावट के साथ 80,128 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 48 अंक फिसलकर 24,286 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में तेजी तो 6 में गिरावट देखी जा रही थी. वही, सेक्टोरल इंडेक्स में IT और रियल्टी के शेयरों में देखने को मिल रही थी. साथ ही ज्वेलरी स्टॉक फिसलते दिख रहे थे.

निफ्टी के इन 10 शेयरों में हो रही खरीदारी ( पावर ग्रिड और टीसीएस में तेजी)

निफ्टी के इन शेयरों में बिकवाली ( टाटा मोटर्स और SBI फिसले)

सेक्टरवाइज परफॉर्मेंस

ज्वेलरी स्टॉक फिसले
अक्षय तृतीया के दिन शुरुआती कारोबार में ज्वेलरी स्टॉक फिसलते दिख रहे थे. कल्याण ज्वेलर में 2.53 फीसदी नीचे, पीएन गाडगिल 0.41 फीसदी नीचे और सेंको गोल्ड 1.77 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे थे.
FII-DII के आंकड़े
पिछले कारोबारी दिन यानी 29 अप्रैल को विदेशी निवेशकों ने इस दौरान कैश मार्केट में 15,674.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 13,288.88 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 13,356.43 करोड़ के शेयर खरीदे और 11,987.24 करोड़ के शेयर बेचे थे. इसके बावजूद भी बाजार में
कैसा रहा पिछला कारोबारी दिन?
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि दिन के अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 70 अंक चढ़कर 80,288 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं, निफ्टी में 7 अंक की तेजी के साथ 24,336 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी देखने को मिली. रिलायंस और टेक महिंद्रा के शेयर में 2.2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए थे. अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और सनफार्मा के शेयर 2.3 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुए थे. इस दौरान निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट रही. NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा में 1.06 फीसदी, मेटल में 0.95 फीसदी और मीडिया में 0.79 फीसदी रही. IT में 1.23 फीसदी की तेजी देखी गई थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बजाज ग्रुप के इन 2 शेयरों में भारी बिकवाली, MOSL ने बताया 10,000 रुपये जाएगा Bajaj Finance का भाव

इस डिफेंस स्टॉक में शानदार रैली, कंपनी ने कई बड़े डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट किया साइन, जानें क्या कहता है रेटिंग?

T+0 सेटलमेंट पर SEBI का बड़ा फैसला, 7 महीने बढ़ाई डेडलाइन, अब 1 नवंबर 2025 से होगी शुरुआत
