पाकिस्तानी रुपये का नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से भी बुरा हाल! एक डॉलर 280 के पार

पाकिस्तानी रुपया (PKR) इस समय ऐतिहासिक रूप से कमजोर स्थिति में है, जो पड़ोसी देशों जैसे नेपाल, अफगानिस्तान, भूटान और बांग्लादेश की कंरसी से भी नीचे गिर चुका है. 1 अमेरिकी डॉलर के बदले में लगभग 280 पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं.

पाकिस्तान करंसी का बुरा हाल Image Credit: Money9live/Canva

Pakistan Currency: चर्चा में रुपया है, जो डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक रूप से गिर रहा था फिर अब 2025 में रिकॉर्ड स्तर पर मजबूत हो रहा है. लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की करंसी के हालात तो बहुत ही बेहाल है. आज से ही नहीं बल्कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी रुपया (PKR) काफी कमजोर हुआ है और अब और ज्यादा चर्चा में है क्योंकि पाकिस्तान की करंसी एशियाई देशों जैसे नेपाल, अफगानिस्तान, भूटान और बांग्लादेश की करंसी से भी नीचे गिर चुकी है. चलिए जानते हैं पाकिस्तान की करंसी के क्या हाल हैं और इससे कैसे पाकिस्तान और ज्यादा नुकसान में जाएगा.

1 USD = 280 PKR

अप्रैल 2025 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1 अमेरिकी डॉलर के बदले में:

  • लगभग 280 पाकिस्तानी रुपये होते हैं
  • 132 नेपाली रुपये हैं
  • 87 अफगानी होते हैं
  • 83 भूटानी ङुल्ट्रम (जो भारतीय रुपये से जुड़ी हुई है)
  • 117 बांग्लादेशी टका

इसका मतलब ये हुआ:

  • 1 नेपाली रुपये में लगभग 2.12 पाकिस्तानी रुपये आते हैं
  • 1 अफगानी में करीब 3.21 पाकिस्तानी रुपये
  • 1 भूटानी ङुल्ट्रम करीब 3.37 पाकिस्तानी रुपये
  • 1 बांग्लादेशी टका लगभग 2.39 पाकिस्तानी रुपये होते हैं

तो अगर एक्सचेंज रेट के हिसाब से देखा जाए, तो पाकिस्तानी रुपया इन चारों देशों की करंसी से कमजोर हो गया है.

यह भी पढ़ें: देखें पाक एयरस्पेस बंद होने से कैसे उड़ रही हैं Air India- Indigo की फ्लाइट; अब अमेरिका पहुंचेंगी 4 घंटे लेट

क्या है गिरते पाक रुपये के पीछे की वजह

  1. पाकिस्तान में बार-बार सरकारें बदलती रही हैं और आर्थिक नीतियों को ठीक से नहीं संभाला गया है, जिससे निवेशकों का भरोसा कम हुआ है.
  2. पाकिस्तान के पास विदेशी मुद्रा (जैसे डॉलर) की भारी कमी रही है, और उसे बार-बार IMF से मदद लेनी पड़ी है.
  3. देश में महंगाई बहुत ज्यादा रही है, जिससे लोगों की खरीदने की ताकत कम हुई है और करंसी पर भी दबाव पड़ा है.
  4. पाकिस्तान ज्यादा इंपोर्ट करता है लेकिन कम एक्सपोर्ट, जिससे विदेशी मुद्रा की मांग बनी रहती है और रुपया दबाव में आता है.