अडानी ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा 75% बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड, नोट कर लें ये डेट

दिन के शुरुआती कारोबार में Ambuja Cements के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन बाद में इसमें गिरावट देखी गई और गिरावट के साथ बंद हुए थे. कंपनी के तिमाही नतीजे बाजार को शायद पसंद नहीं आए. कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 74.51 फीसदी बढ़ा वहीं, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 47.16 फीसदी घटा है.

Ambuja Cement. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Ambuja Cements Dividend: अम्बुजा सीमेंट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 74.51 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 928.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 532.29 करोड़ रुपये था. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 47.16 फीसदी घटा है, क्योंकि पिछली तिमाही में कंपनी ने 1,758.03 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था.

Ambuja Cements के शेयरों का हाल

  • Ambuja Cements के शेयरों में 29 अप्रैल के गिरावट देखी गई. शेयर 2.2 फीसदी गिरावट के साथ 533.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे.
  • बीते एक महीने में इसमें 0.78 की मामूली गिरावट देखी गई है.
  • पिछले एक साल में शेयर 15.6 फीसदी टूटा है.
  • एक साल के रेंज में शेयर ने 453 रुपये का लो और 707 रुपये का हाई बनाया है.

मजबूत रही कमाई और मुनाफा

  • तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू भी बढ़कर 5,670.09 करोड़ रुपये हो गई, जो साल-दर-साल 19 फीसदी की बढ़ोतरी है. पिछली तिमाही की तुलना में भी कंपनी की आय में करीब 17 फीसदी का इजाफा हुआ है.
  • EBITDA 30 फीसदी बढ़कर 1,038 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पिछले साल 798 करोड़ रुपये थी. EBITDA मार्जिन भी सुधार के साथ 18.3 फीसदी रहा, जो पहले 16.7 फीसदी था.

इसे भी पढ़ें- आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, Infosys, SBI समेत इन शेयरों पर रहेंगी सबकी निगाहें

कंसोलिडेटेड नतीजों में मिला-जुला प्रदर्शन

  • कंसोलिडेटेड PAT साल-दर-साल 15.7 फीसदी घटकर 1,282 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,521 करोड़ रुपये था.
  • रेवेन्यू 11.2 फीसदी बढ़कर 9,889 करोड़ रुपये हो गया.
  • EBITDA 10 फीसदी की बढ़त के साथ 1,868 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे हाई तिमाही EBITDA है. हालांकि, EBITDA मार्जिन थोड़ा गिरकर 18.9 फीसदी रहा, जो पहले 19.1 फीसदी था.

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव किया है. जिसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 13 जून 2025 है. यदि AGM में मंजूरी मिलती है. तो डिविडेंड भुगतान की संभावित तारीख 1 जुलाई 2025 या उसके बाद हो सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.