IPL में थप्पड़ कांड ! कुलदीप और रिंकू सिंह का वीडियो वायरल, जानें मैच के दौरान क्या हुआ
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL मैच के बाद कुलदीप यादव का रिंकू सिंह को दो बार थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया है. घटना के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कुलदीप पर बैन लगाने की मांग की है. BCCI अब इस मामले पर कार्रवाई कर सकता है.

Kuldeep Yadav slaps Rinku Singh: कल, 29 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली और कोलकाता के बीच मैच खेला गया. इस मैच को कोलकाता ने 14 रनों से जीत लिया. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने की औपचारिकता के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस कुलदीप यादव पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, हाथ मिलाने के दौरान कुलदीप यादव ने कोलकाता के ऑलराउंडर रिंकू सिंह को दो थप्पड़ जड़ दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर नाराजगी जताते हुए बीसीसीआई से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
मैच खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश से आने वाले दोनों खिलाड़ी रिंकू सिंह और कुलदीप यादव आपस में बातचीत कर रहे थे. दोनों हंस भी रहे थे, तभी अचानक कुलदीप ने रिंकू को एक थप्पड़ मार दिया. इसके बाद दोबारा ऐसा किया. हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके चेहरे के भावों से नाराजगी झलक रही थी.
बैन की मांग कर रहे फैन
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस कुलदीप की इस हरकत को गंभीर बता रहे हैं और एक्शन की मांग कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि अगर लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर केवल ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के लिए एक्शन लिया जा सकता है, तो कुलदीप पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- देखें पाक एयरस्पेस बंद होने से कैसे उड़ रही हैं Air India- Indigo की फ्लाइट; अब अमेरिका पहुंचेंगी 4 घंटे लेट
IPL में पहले भी हो चुका है ऐसा मामला
यह कोई पहली बार नहीं है जब IPL में किसी खिलाड़ी को थप्पड़ मारा गया हो. 2008 के पहले सीज़न में हरभजन सिंह ने मैच के बाद एस. श्रीसंत को थप्पड़ मारा था, जिसके लिए उन्हें पूरे सीजन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.
Latest Stories

कोलकाता के रितुराज होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत

बिहार सहित इन राज्यों में आंधी के साथ हो सकती है बारिश, जानें राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

परमाणु हमला हुआ तो भारत के ये इलाके हैं सबसे सेफ, लेकिन इन शहरों पर है सबसे ज्यादा खतरा
