2019 के बाद पहली बार चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

PM Modi to Visit China: SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले, प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को जापान का दौरा करेंगे, जहां वे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह 2020 में गलवान झड़प के बाद पीएम मोदी की पहली चीन की यात्रा होगी.

पीएम मोदी जाएंगे चीन. Image Credit: PTI

PM Modi to Visit China: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के तियानजिन शहर का दौरा करेंगे. 2019 के बाद यह उनकी पहली चीन यात्रा भी होगी. SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले, प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को जापान का दौरा करेंगे, जहां वे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वे चीन के लिए रवाना होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर रूस से तेल खरीदने के लिए निशाना साधा है और अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा है कि यह समूह डॉलर के प्रभुत्व को चुनौती देता है.

जून में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए थे.

गलवान झड़प के बाद पहली यात्रा

यह 2020 में गलवान झड़प के बाद पीएम मोदी की पहली चीन की यात्रा होगी. उन्होंने हाल ही में अक्टूबर 2024 में रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी.

दोनों नेताओं की कजान में हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद, भारत और चीन ने देपसांग और डेमचोक में सैनिकों को पीछे हटाने की योजना की घोषणा की थी, जो लद्दाख के दो मुख्य बिंदु हैं जहां 2020 से भारतीय और चीनी सेनाएं आमने-सामने रही हैं.ॉ

जयशंकर ने जिनपिंग से की थी मुलाकात

इससे पहले जुलाई में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच 2020 में सैन्य गतिरोध शुरू होने के बाद से अपनी पहली चीन यात्रा पर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीजिंग में राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात की थी और उन्हें द्विपक्षीय संबंधों में ‘हालिया डेवलपमेंट’ से अवगत कराया था. दोनों देशों ने संबंधों को सुधारने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: क्या हमेशा के लिए फ्री नहीं रहेगा UPI? रिजर्व बैंक के गवर्नर ने दिया जवाब, कहा- उठाना होगा खर्च