Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का दावा, ऐसे बने बिना मेहनत और टेंशन के करोड़पति, बस अपनाएं ये तरीका

रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर निवेश को लेकर सुझाव दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट X पर बिना मेहनत और टेंशन के करोड़पति बनने के टिप्स दिए. साथ ही अपनी पहली कमाई की कहानी भी शेयर की कि कैसे उन्होंने रियल एस्टेट में अपना पहला मिलियन डॉलर कमाया, जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत और जोखिम उठाना पड़ा.

रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी

Robert Kiyosaki Bitcoin tips: दुनिया के मशहूर निवेशक और बेस्टसेलिंग किताब Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर पैसे कमाने का सही तरीका सुझाया है. कियोसाकी का मानना है कि आज के दौर में करोड़पति बनना पहले से कहीं आसान है. उन्होंने कहा कि बिटकॉइन की बदौलत अब करोड़पति बनना किसी के भी हाथ में है. रॉबर्ट कियोसाकी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में अपनी पहली करोड़ों की कमाई की कहानी शेयर की. उन्होंने बताया कि उन्होंने रियल एस्टेट से अपना पहला मिलियन डॉलर कमाया. इसके लिए उन्होंने कहा कि उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी, जोखिम लेना पड़ा, और बहुत सारा समय देना पड़ा, जिसमें कई रातें बिना सोए बितानी पड़ीं.

बिटकॉइन को बताया ‘Pure Genius’

रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि आज के समय में बिटकॉइन ने इस प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है. उनके मुताबिक, कोई भी अब करोड़पति बन सकता है. मुझे यकीन नहीं होता कि बिटकॉइन से अमीर बनना इतना आसान है. इसमें न कोई झंझट है, न टेंशन, बस निवेश करें और भूल जाएं. उन्होंने यह भी माना कि बहुत से लोग इस दावे को लेकर शक करते हैं.

जब बिटकॉइन से करोड़पति बनना आसान, तो लोग गरीब क्यों?

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रॉबर्ट कियोसाकी ने खुद यह प्रश्न किया और उसका जवाब भी दिया. उन्होंने कहा, अगर बिटकॉइन से करोड़पति बनना इतना आसान है तो फिर इतने लोग गरीब क्यों हैं? इस पर उन्होंने लिखा, अच्छा सवाल है मैं भी यही सोचता हूं. कियोसाकी ने बिटकॉइन के को बनाने वाले सातोशी नाकामोटो को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने बिटकॉइन में कुछ डॉलर लगाए, उसे भूल गए, और वह करोड़ों डॉलर में बदल गया. उन्होंने बताया कि यह मेरी जिंदगी की सबसे आसान कमाई है.

बिटकॉइन अगस्त कर्स

हालांकि, उन्होंने हाल में बिटकॉइन को लेकर सावधानी की भी सलाह दी. इससे पहले कियोसाकी ने 4 अगस्त को चेतावनी दी कि Bitcoin August Curse के चलते इसकी कीमत 90,000 डॉलर से नीचे जा सकती है, जो उनके मुताबिक खरीदारी का सुनहरा मौका होगा. कियोसाकी ने कहा, अगर बिटकॉइन गिरता है तो मैं अपनी होल्डिंग डबल कर दूंगा. असली समस्या बिटकॉइन नहीं, बल्कि हमारा खरबों डॉलर का कर्ज और फेड व ट्रेजरी में बैठे लोग हैं.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप के आगे नहीं झुकेगा भारत, निर्यात के लिए सरकार ने उठाया यह कदम, जून में व्यापार घाटे में 10% की कमी