ICICI बैंक का बड़ा बदलाव, अब सेविंग अकाउंट में रखना होगा 5 गुना ज्यादा बैलेंस; बढ़ा ट्रांजैक्शन चार्ज भी

ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट और कैश ट्रांजेक्शन को लेकर नए नियम लागू किए हैं. मेट्रो और अर्बन क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस 10,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये, सेमी-अर्बन में 25,000 और ग्रामीण में 10,000 रुपये कर दिया गया है. कैश व एटीएम ट्रांजैक्शन पर भी नए चार्ज लगेंगे और नियम न मानने पर पेनल्टी लगेगी.

ICICI बैंक Image Credit: @Tv9

ICICI Bank Savings Account: अगर आप ICICI बैंक में नया सेविंग अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं, तो अब आपको ज्यादा न्यूनतम बैलेंस रखना होगा. क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक ने नए अकाउंट के लिए नए नियमों का ऐलान किया है. ये नए नियम 1 अगस्त से खुलने वाले खातों पर लागू होंगे. नियम के मुताबिक न्यूनतम बैलेंस की लिमिट में बढ़ोतरी की गई है. यानी 1 अगस्त से खुलने वाले अकाउंट में खाताधारकों को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा रकम रखनी होगी. इसके तहत मेट्रो और शहरी इलाकों में सेविंग अकाउंट का एवरेज मिनिमम बैलेंस 10,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है. चलिए जानते हैं नए बदलाव के बाद किन इलाकों में रहने वाले कस्टमर्स के आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग अकाउंट में कितने रुपये तक होने चाहिए.

कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस?

बैंक ने मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) अलग-अलग लोकेशन के लिए तय किया है. इसके तहत मेट्रो और अर्बन लोकेशन पर 50,000 रुपये, जो पहले 10,000 रुपये थे. सेमी-अर्बन लोकेशन पर 25,000 रुपये, जो पहले 5,000 रुपये था. वहीं ग्रामीण इलाकों में 10,000 रुपये का बैलेंस रखना जरूरी है, जो पहले 2,500 रुपये था.

कैश ट्रांजैक्शन पर नए चार्ज

आईसीआईसीआई बैंक ने कैश डिपॉजिट और विदड्रॉअल के चार्ज भी बदलाव किए हैं. इसके तहत ब्रांच या मशीन से महीने में पहले 3 कैश ट्रांजैक्शन फ्री होंगे. इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये का चार्ज लगेगा. यही चार्ज कैश विदड्रॉअल पर भी लागू होगा.

नॉन-बैंकिंग ऑवर्स में डिपॉजिट चार्ज

अगर आप मशीन से नॉन-बैंकिंग ऑवर्स या छुट्टियों में कैश डिपॉजिट करते हैं और महीने में कुल ट्रांजैक्शन 10,000 रुपये से ज्यादा हो जाते हैं, तो 50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा.

ATM ट्रांजैक्शन पर भी चार्ज

इसके तहत मेट्रो शहरों में नॉन-ICICI बैंक ATM पर, महीने में पहले 3 ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल मिलाकर) फ्री होंगे. इसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.50 रुपये चार्ज लगेगा.

न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगेगी पेनल्टी

नियम के मुताबिक, अगर कोई कस्टमर तय न्यूनतम बैलेंस नहीं रखता है, तो पेनल्टी लग सकती है. ICICI बैंक एवरेज मंथली बैलेंस को क्वार्टरली आधार पर ट्रैक करता है. यानी अगर किसी दिन बैलेंस कम हो जाता है, तो उसी क्वार्टर में दूसरे दिनों में ज्यादा बैलेंस रखकर कमी पूरी की जा सकती है. जब तक क्वार्टर का एवरेज तय सीमा तक पहुंच जाता है, पेनल्टी नहीं लगेगी.

इसे भी पढ़ें- Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का दावा, ऐसे बने बिना मेहनत और टेंशन के करोड़पति, बस अपनाएं ये तरीका