पार्क की हुई कार का फोटो क्यों है जरूरी? नहीं लिया तो हो सकता है भारी नुकसान; बड़ी मुश्किलों से बचाएगा एक क्लिक
अपनी कार को पार्क करने के बाद उसकी तस्वीर लेना बेहद जरूरी है और इसके कई फायदे हैं. यह आदत न सिर्फ वाहन की लोकेशन याद रखने में मदद करती है, बल्कि चोरी, नुकसान या गलत चालान की स्थिति में सबूत के रूप में भी काम आती है. बड़े पार्किंग एरिया, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या मॉल में यह साधारण-सा कदम आपको समय, पैसे और परेशानी से बचा सकता है. फोटो में नंबर प्लेट, आसपास का माहौल और पार्किंग स्लिप शामिल करने से यह और फायदेमंद हो जाता है. एक क्लिक से अपनी गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं.

Car parking tips: अक्सर लोग अपनी कार को पार्क करने के बाद उसकी तस्वीर लेने की आदत को अनदेखा कर देते हैं. हालांकि, यह छोटा-सा कदम कई मुश्किल परिस्थितियों में बड़ी मदद कर सकता है. चाहे रेलवे स्टेशन हो, शॉपिंग मॉल या किसी सार्वजनिक स्थान की पार्किंग, वाहन की तस्वीर लेने के कई फायदे हैं. आइए जानते हैं कि यह आदत आपके लिए कैसे कारगर साबित हो सकती है.
वाहन की लोकेशन को याद रखने में सहायक
बड़े पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने के बाद उसे ढूंढ़ने में कई बार दिक्कत होती है. खासकर रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे जैसी जगहों पर पार्किंग का क्षेत्र इतना बड़ा होता है कि वापस आने पर वाहन का पता लगाना मुश्किल हो जाता है. अगर आपने पार्किंग स्थल की तस्वीर ले ली है, जिसमें आसपास के निशान, पोल नंबर या दुकानें दिख रही हों, तो वाहन को खोजने में आसानी होती है.
चोरी या नुकसान होने पर सबूत के रूप में काम आता है
अगर आपकी गाड़ी के साथ कोई अनहोनी हो जाए, जैसे चोरी, स्क्रैच, टायर पंचर या कोई नुकसान, तो पार्किंग स्थल पर ली गई तस्वीर सबूत के रूप में काम आ सकती है. यह तस्वीर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने, इंश्योरेंस क्लेम करने या पार्किंग अथॉरिटी से शिकायत करने में मददगार साबित होगी.
समय और स्थान का रिकॉर्ड रखने के लिए
ज्यादातर स्मार्टफोन कैमरा तस्वीर लेते समय उसकी तारीख और समय को सेव कर लेते हैं. अगर किसी वजह से पार्किंग समय को लेकर विवाद हो, जैसे टोइंग या गलत चालान, तो आप तस्वीर के जरिए साबित कर सकते हैं कि आपने वाहन निर्धारित समय पर ही खड़ा किया था.
गलत टोइंग या चालान से बचाव
कई बार पार्किंग अधिकारी गलती से गलत जगह पर खड़ी गाड़ी को टो कर देते हैं या चालान काट देते हैं. ऐसे में अगर आपके पास पार्किंग स्थल की तस्वीर है, जिसमें वाहन सही जगह पर दिख रहा हो, तो आप इसका इस्तेमाल अपने बचाव में कर सकते हैं. यह सबूत आपको अनावश्यक जुर्माने से बचा सकता है.
यह भी पढ़ें: वोल्वो XC60 भारत में दोबारा लॉन्च, कीमत 72 लाख रुपये; यहां देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
पार्किंग टिकट खो जाने पर वैकल्पिक प्रमाण
अगर आपने पार्किंग की कोई स्लिप ली है और वह गुम हो जाती है, तो तस्वीर में दिख रही स्लिप या वाहन का नंबर प्लेट प्रमाण के रूप में काम आ सकता है. इससे पार्किंग स्टाफ के साथ होने वाली बहस से बचा जा सकता है.
तस्वीर में क्या-क्या शामिल करें
- वाहन का नंबर प्लेट, ताकि यह पुष्टि हो सके कि यह आपका ही वाहन है.
- आसपास का माहौल, जैसे बोर्ड, दुकानें या अन्य पहचानने योग्य निशान.
- यदि पार्किंग स्लिप मिलती है, तो उसकी भी तस्वीर ले लें.
- तस्वीर को Google Photos या WhatsApp पर सेव कर लें, ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से एक्सेस कर सकें.
Latest Stories

वोल्वो XC60 भारत में दोबारा लॉन्च, कीमत 72 लाख रुपये; यहां देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

अगर खरीदी है नई कार तो पहले 1000 KM तक न करें ये गलतियां, वरना बाद में हो सकती है परेशानी

2 साल के लिए बढ़ी PM E-Drive स्कीम, जानें किस तरह की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलेगा फायदा
