IPO बाजार में अब SBI जनरल इंश्योरेंस और SBI म्यूचुअल फंड की होगी एंट्री, चेयरमैन ने दी जानकारी

SBI के चेयरमैन C.S. सेठी ने बताया कि SBI जनरल इंश्योरेंस और SBI म्यूचुअल फंड की सार्वजनिक लिस्टिंग (IPO) पर विचार जारी है, हालांकि अभी कोई निश्चित समय तय नहीं हुआ है. साथ ही, कंपनी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्वास्थ्य बीमा शाखाओं का शुभारंभ किया है, जिससे बीमा सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी.

आने वाले आईपीओ Image Credit: Money9live/Canva

SBI Mutual Fund and General Insurance IPO: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन सी.एस. सेठी ने शनिवार, 9 अगस्त को बताया कि SBI जनरल इंश्योरेंस और SBI म्यूचुअल फंड की पब्लिक लिस्टिंग यानी IPO पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस प्रक्रिया के लिए कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं हुई है. यह जानकारी उन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में SBI जनरल इंश्योरेंस की विशेष स्वास्थ्य बीमा शाखाओं के शुभारंभ के मौके पर दी.

कब तक आएगा IPO?

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेठी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हमारे पोर्टफोलियो में दो कंपनियां, SBI Mutual Fund और SBI General Insurance- ऐसी हैं जिनकी लिस्टिंग पर हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं. लेकिन अभी समय का फैसला नहीं हुआ है. ये दोनों कंपनियां लिस्टिंग के लिए मजबूत उम्मीदवार हैं.” जब उनसे SBI जनरल इंश्योरेंस के IPO की टाइमलाइन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई तय कार्यक्रम नहीं बनाया गया है.

अमेरिकी टैरिफ से भारत के निर्यात पर प्रभाव सीमित

US की ओर से लगाए गए टैरिफ के असर पर पूछे जाने पर सेठी ने कहा कि भारतीय निर्यात पर इसका सीधा प्रभाव सीमित है, क्योंकि भारत के निर्यात की भौगोलिक और सेक्टोरल विविधता काफी है. हालांकि, केमिकल्स, टेक्सटाइल्स और जेम्स और ज्वेलरी जैसे सेक्टर जो मुख्य रूप से अमेरिका को एक्सपोर्ट करते हैं, उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर का इन इंडस्ट्री से एक्सपोजर सीमित है. अगर टैरिफ की समस्या बनी रहती है, तो केंद्र सरकार प्रभावित सेक्टरों को समर्थन देने के लिए काम कर रही है और जरूरत पड़ने पर बैंक भी सहायता प्रदान करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि टैरिफ से जुड़ी यह अनिश्चितता जल्द खत्म हो जाएगी.

बैंकशोरेंस सुधारों पर जोर

बैंकशोरेंस सुधारों के संबंध में सेठी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहकों को ऐसे प्रोडक्ट न बेचें जो उनके लिए सही न हों. उन्होंने बताया कि रेगुलेटर्स, पॉलिसी मेकर्स, बैंक और बीमा कंपनियां मिलकर ग्राहकों के लिए सही प्रोडक्ट उपलब्ध कराने और बीमा पहुंच को बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. सेठी ने यह भी कहा कि पिछले एक दशक से SBI नियमित रूप से कर्मचारियों की भर्ती कर रहा है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रखेगा.

देशव्यापी विस्तार की तैयारी

SBI जनरल इंश्योरेंस ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अपनी खास स्वास्थ्य बीमा शाखाएं शुरू की हैं, जो “पहली बार इस तरह की” बताई जा रही हैं. कंपनी का उद्देश्य देश के उन इलाकों में अपनी पहुंच मजबूत करना है जहां स्वास्थ्य बीमा की सुविधा कम है. इस रणनीतिक विस्तार से लाखों परिवारों और व्यक्तियों तक स्वास्थ्य बीमा सुलभ होगा. SBI के नारे “हर भारतीय का बैंकर” का जिक्र करते हुए सेठी ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि SBI जनरल इंश्योरेंस “हर भारतीय का स्वास्थ्य बीमाकर्ता बने, जहां तक संभव हो.”

ये भी पढ़ें- IPO से पहले ही शिखर पर पहुंचा GMP, ₹306 करोड़ के इश्यू ने गरमाया माहौल; विदेशों में भी फैला कारोबार

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.