IPO से पहले ही शिखर पर पहुंचा GMP, ₹306 करोड़ के इश्यू ने गरमाया माहौल; विदेशों में भी फैला कारोबार

प्राइमरी मार्केट में हलचल के बीच Regaal Resources का IPO 12 अगस्त को खुल रहा है. 306 करोड़ रुपये के इस मेनबोर्ड इश्यू में 210 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 96 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. 96 रुपये से 102 रुपये प्राइस बैंड वाले इस इश्यू में प्रति लॉट 144 शेयर होंगे. इश्यू के खुलने से पहले ही जीएमपी ने छलांग लगा दी है. विस्तार में जानें.

जीएमपी ने मारी छलांग Image Credit: @AI/Money9live

Regaal Resources IPO GMP Surges: आईपीओ का बाजार गुलजार है. मौजूदा समय में कुल 7 इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध हैं. इनमें से 5 SME सेगमेंट और 2 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं. इससे इतर, प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने को भी कई आईपीओ तैयार है. इनमें से 4 इश्यू 11 अगस्त से शुरू सप्ताह में ही खुलने वाला है. आज हम उन्हीं अपकमिंग आईपीओ में से एक की बात करने वाले हैं जिसके GMP में दमदार तेजी दिख रही है. इश्यू मेनबोर्ड का है जिसका नाम Regaal Resources है. आइए इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार में देते हैं.

IPO की बेसिक जानकारियां

Regaal Resources का इश्यू मंगलवार, 12 अगस्त को खुलने वाला है और 14 अगस्त को बंद हो जाएगा. इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास केवल तीन दिन का समय होगा. इश्यू के जरिये कंपनी 306 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 210 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और 96 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल यानी OFS है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 96 रुपये से 102 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसके एक लॉट में कुल 144 शेयर शामिल हैं. इस हिसाब से इसको सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,688 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 18 अगस्त और आईपीओ की लिस्टिंग 20 अगस्त को BSE NSE पर होने की उम्मीद है.

क्या है ग्रे मार्केट के इशारे?

आईपीओ खुलने में अभी समय में फिर भी ग्रे मार्केट पर इश्यू दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. 9 अगस्त को शाम 5 बजे के अपडेट के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग 19.61 फीसदी के मुनाफे के साथ हो सकती है. यानी प्रति लॉट निवेशकों को 2880 रुपये का मुनाफा हो सकता है. इश्यू का GMP 20 रुपये के लिस्टिंग गेन की ओर इशारे कर रहा है. इस आधार पर तय प्राइस बैंड के मुकाबले कंपनी की लिस्टिंग 122 रुपये पर हो सकती है. बता दें कि इस तेजी के बाद भी जीएमपी में गिरावट है. एक दिन पहले यानी 8 अगस्त को इश्यू का GMP 22 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

रेगाल रिसोर्सेज की कैसी है वित्तीय स्थिति?

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की इनकम में 53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और नेट प्रॉफिट (PAT) में 115 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

कैटेगरी31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
संपत्ति (₹ करोड़)860.27585.97371.52
कुल आय (₹ करोड़)917.58601.08488.67
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (₹ करोड़)47.6722.1416.76
EBITDA (₹ करोड़)112.7956.3740.67
नेट वर्थ (₹ करोड़)235.41126.61104.41
रिजर्व व सरप्लस (₹ करोड़)202.44125.12102.92
कुल उधारी (₹ करोड़)507.05357.21188.93

क्या करती है कंपनी?

रेगाल रिसोर्सेज लिमिटेड, 2012 में बनी एक भारतीय कंपनी है जो मक्का से बने खास प्रोडक्ट बनाती है, जैसे मक्का स्टार्च, मॉडिफाइड स्टार्च, ग्लूटेन, जर्म, फाइबर, मक्का का आटा, आइसिंग शुगर, कस्टर्ड पाउडर और बेकिंग पाउडर. इसका 54.03 एकड़ में फैला प्लांट किशनगंज, बिहार में है, जो जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक से चलता है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स नेपाल और बांग्लादेश सहित भारत के कई उद्योगों- खाद्य, कागज, पशु चारा और चिपकाने वाले प्रोडक्ट को सप्लाई करती है. इसके ग्राहक बड़े निर्माता, मध्यवर्ती उत्पाद बनाने वाले और थोक व्यापारी हैं, जिनमें इमामी पेपर मिल्स, सेंचुरी पल्प एंड पेपर और कुश प्रोटीन्स जैसे नाम शामिल हैं. 31 मई 2025 तक कंपनी में 491 कर्मचारी थे. इसकी ताकत है, कच्चे माल और बाजार के पास स्थित फैक्ट्री, स्मार्ट खरीद रणनीति, विविध उत्पाद पोर्टफोलियो, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और अनुभवी मैनेजमेंट.

ये भी पढ़ें- लगातार गिर रहा इस IPO का GMP, लेकिन नहीं थम रहे रिटेल निवेशक; दो दिनों में इतना किया सब्सक्राइब

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.