रेलवे ने दिया देशवासियों को बड़ा तोहफा, ऐसे किया टिकट बुक तो मिलेगा 20 फीसदी का डिस्काउंट; जानें क्या हैं नियम
भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों के लिए ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ योजना शुरू की है, जिसमें वापसी की यात्रा पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर दिवाली, छठ और अन्य त्योहारों के दौरान लागू होगा. योजना के तहत Onward और Return टिकट एक साथ बुक करने होंगे और केवल कंफर्म टिकट ही मान्य होंगे. यह ऑफर सभी क्लास और ट्रेनों पर लागू होगा, सिवाय Flexi Fare ट्रेनों के.

Railway ticket discount: त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है और एक के बाद एक त्योहार दस्तक देने वाले हैं. भारतीय रेलवे ने इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा को आसान बनाने के लिए देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है. रेल मंत्रालय ने ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ के तहत एक डिस्काउंट योजना शुरू की है, जिसमें यात्रियों को वापसी की यात्रा पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी. यह ऑफर दिवाली, छठ और अन्य त्योहारों के मौके पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए है.
क्या है यह योजना
इस योजना के तहत, यात्रियों को अपनी आने-जाने की यात्रा (Onward और Return) एक साथ बुक करनी होगी. Return यात्रा का टिकट उसी शुरुआती स्टेशन और गंतव्य स्टेशन के लिए होना चाहिए और उसी क्लास में बुक किया जाना चाहिए. इसके अलावा, यात्री का नाम और अन्य विवरण दोनों टिकटों पर मेल खाना चाहिए.
कब से शुरू होगी बुकिंग
इस योजना के तहत टिकट बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी. यात्रा की तारीखें 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होनी चाहिए, जबकि वापसी की यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच बुक की जा सकती है. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस योजना में केवल Confirmed टिकट ही मान्य होंगे और रिटर्न यात्रा के लिए सामान्य एडवांस रिजर्वेशन पीरियड लागू नहीं होगा.
किन ट्रेनों पर मिलेगी छूट
यह ऑफर सभी क्लास और सभी प्रकार की ट्रेनों पर लागू होगा, जिसमें त्योहारी सीजन के दौरान चलने वाली विशेष ट्रेनें भी शामिल हैं. हालांकि, Flexi Fare System वाली ट्रेनों (जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो) पर यह छूट लागू नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: ₹25 का ये IT stock 5391% उछलकर ₹1401 पहुंचा, 1 लाख को बना दिया 54 लाख; अभी डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड
क्या हैं शर्तें
- यात्रियों को दोनों टिकट (Onward और Return) एक ही मोड (ऑनलाइन या टिकट काउंटर) से बुक करने होंगे.
- एक बार टिकट बुक हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा.
- इस योजना में केवल Base Fare पर 20 फीसदी छूट मिलेगी, लेकिन अन्य डिस्काउंट, कूपन या पास इसके साथ इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे.
- टिकट कैंसिलेशन या रिफंड की सुविधा इस योजना में उपलब्ध नहीं होगी.
क्यों लाई गई यह योजना
रेलवे का उद्देश्य त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में भीड़ को कम करना और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करना है. इस योजना से यात्रियों को सस्ते में वापसी की यात्रा करने का मौका मिलेगा, साथ ही रेलवे को ट्रेनों की उचित उपयोगिता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
Latest Stories

S-400 ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चटाई थी धूल, मार गिराए थे पाक के 5 एयरक्राफ्ट; वायु सेना प्रमुख ने किया खुलासा

ट्रंप के ‘बेतुके’ टैरिफ के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारत आने का दिया न्योता

Tax Bill 2025: सरकार ने संसद में वापस लिया विधेयक, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम; क्या फिर होगी वापसी?
