₹25 का ये IT stock 5391% उछलकर ₹1401 पहुंचा, 1 लाख को बना दिया 54 लाख; अभी डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड

Aurionpro Solutions लिमिटेड का स्टॉक 25 रुपये से शुरू होकर 1401 रुपये तक पहुंचा गया है. ये IT स्टॉक निवेशकों को 5391 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे चुका है. यह स्मॉल कैप कंपनी बैंकिंग, फिनटेक, मोबिलिटी, डेटा सेंटर और स्मार्ट सिटी सेक्टर्स में AI-आधारित टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदान करती है. Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 28.63 फीसदी बढ़कर 337 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 51 करोड़ रुपये रुपये पहुंच गया है. यह स्टॉक अभी 29.56 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहा है.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: money9live.com

Aurionpro Solutions Limited: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आज हम आपको ऐसे IT stock के बारे में बताएंगे जिसने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. Aurionpro Solutions लिमिटेड, डेटा सेंटर, बैंकिंग, फिनटेक, मोबिलिटी, पेमेंट्स और स्मार्ट सिटी सेक्टर्स के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदान करता है और AI-आधारित प्लेटफॉर्म्स के जरिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देता है. इस स्मॉल कैप स्टॉक ने पिछले 5 साल में शेयरहोल्डर्स को 5,313.51 फीसदी का मल्टी-बैगर रिटर्न दिया है, जिससे अगर किसी ने 25 रुपये पर 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी राशि 54 लाख रुपये से भी ज्यादा हो जाती. तो चलिए आपको बताते हैं कि स्टॉक मूवमेंट कैसा है और जानेंगे Q1 FY26 में कैसा प्रदर्शन किया है.

स्टॉक मूवमेंट

Aurionpro Solutions लिमिटेड का मार्केट कैप 7741 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 2.48 फीसदी गिरकर 1401.10 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक साल में इसके शेयर 17.04 फीसदी गिरे हैं और ये अपने 52 वीक हाई 1989.95 रुपये से 29.56 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

हालांकि कंपनी का पिछले 5 साल का प्रदर्शन देखें तो इसने निवेशकों को 5313.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 25.53 रुपये पर 1 लाख रुपये इसमें निवेश किया होगा तो 5 साल में 1 लाख रुपये से बढ़कर ये 54.90 लाख रुपये पहुंच जाता.

क्या करती है कंपनी

Aurionpro Solutions लिमिटेड एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसकी स्थापना 1997 में हुई थी. इसका मुख्यालय नवी मुंबई में स्थित है और ये एडवांस टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने में माहिर है जिसमें बैंकिंग, मोबिलिटी, पेमेंट और गवर्नमेंट सेक्टर प्रमुख हैं.

यह कंपनी डिजिटल बैंकिंग, लोन सर्विसेज, ट्रांसपोर्ट, डेटा सेंटर और फिनटेक के लिए AI-आधारित प्लेटफॉर्म और प्रोडक्ट्स प्रदान करती है, जो बैंकों और बिजनेसेस को डिजिटल बदलाव में तेजी लाने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में मदद करते हैं.

ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी Aurionpro Solutions लिमिटेड के पास पिछले 27 वर्षों का एक्सपीरियंस है और ये 14 देशों के 350 क्लाइंट को अपनी सर्विस मुहैया करवाती है. कंपनी के पास 3000 कर्मचारी हैं और इसके पास 1,460 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है.

Q1 FY26 में जोड़े 16 नए क्लाइंट

Aurionpro Solutions लिमिटेड की उपस्थिति दुनिया भर में दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. कंपनी ने Q1 FY26 में 16 नए क्लाइंट को अपने साथ जोड़ा है जो यूरोप, इजिप्ट और अफ्रीका से हैं. यही नहीं, कंपनी अपने इनोवेशन और R&D में भी जबरदस्त खर्च कर रही है. कंपनी अपने क्वार्टरली रेवेन्यू का 9.2–9.3 फीसदी हिस्सा रिसर्च पर खर्च कर रही है ताकि सस्टेनेबल ग्रोथ के साथ दुनिया भर में अपनी पकड़ मजबूत कर सके.

यह भी पढ़ें: ₹70 वाला IPO 300 गुना हुआ था सब्सक्राइब, GMP लुढ़का लेकिन मिल रहा मुनाफे का संकेत; जानें कितना हो सकता है फायदा

Q1 FY26 में कैसा रहा प्रदर्शन

हाल ही में Aurionpro Solutions लिमिटेड ने Q1 FY26 का रिजल्ट जारी कर दिया है. कंपनी का रेवेन्यू 262 (Q1 FY25) करोड़ रुपये से बढ़कर 337 (Q1 FY26) करोड़ रुपये हो गया है जिसमें 28.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान नेट प्रॉफिट भी 45 करोड़ रुपये से 13.33 फीसदी बढ़कर 51 करोड़ रुपये हो गया है.

पिछले 5 वर्षों में Aurionpro Solutions लिमिटेड का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट 20.07 फीसदी की CAGR से बढ़ा है. वहीं ROCE और ROE क्रमशः 18.1 फीसदी और 15.3 फीसदी रहा है. कंपनी का अर्निंग पर शेयर (EPS) 35.2 रुपये रहा है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.