₹70 वाला IPO 300 गुना हुआ था सब्सक्राइब, GMP लुढ़का लेकिन मिल रहा मुनाफे का संकेत; जानें कितना हो सकता है फायदा

Highway Infrastructure IPO को 300.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें QIB, रिटेल और NII कैटेगरी में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखा गया. अलॉटमेंट हो चुका है और लिस्टिंग 12 अगस्त 2025 को होने की संभावना है. हालांकि GMP में गिरावट आई है, फिर भी निवेशकों को लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. प्राइस बैंड 65-70 रुपये था और एक लॉट में 211 शेयर थे.

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ Image Credit: @AI/Money9live

Highway Infrastructure IPO: भारतीय IPO मार्केट में कुछ IPO ने खूब तहलका मचाया है और निवेशकों ने इनमें जमकर निवेश किया है. अगर सब्सक्रिप्शन की बात करें तो Highway Infrastructure IPO को भी जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है. निवेशकों ने इसमें जमकर खरीदारी की है. अब जब इसकी लिस्टिंग 12 अगस्त को होने की संभावना है, तो उससे पहले इसके GMP में आज बड़ी गिरावट हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका GMP क्या है और इस पर कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. साथ ही जानेंगे कि इसका अलॉटमेंट तो हो गया है, लेकिन जिन्होंने पैसा लगाया है, उनमें से कितने फीसदी लोगों को अलॉट हुआ है.

Highway Infrastructure IPO: क्या है इश्यू साइज

Highway Infrastructure IPO 130 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू था. इसमें नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. इसमें सब्सक्रिप्शन का मौका 5 अगस्त 2025 से लेकर 7 अगस्त 2025 तक था. इसका अलॉटमेंट 8 अगस्त को हो गया है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 12 अगस्त 2025 है.

Highway Infrastructure IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन

Highway Infrastructure IPO का प्राइस बैंड 65-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. वहीं, एक लॉट में 211 शेयर थे और खुदरा निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के मुताबिक इसमें निवेश करने के लिए 14,770 रुपये की जरूरत थी. इस IPO में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की और इसे 300.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमें QIB कैटेगरी में 420.57 गुना, रिटेल कैटेगरी में 155.58 गुना और NII कैटेगरी में 447.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

कितने फीसदी लोगों को अलॉट हुआ शेयर

इस IPO को कुल 300.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमें QIB कैटेगरी में 420.57 गुना, रिटेल कैटेगरी में 155.58 गुना और NII कैटेगरी में 447.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ऐसे में QIB कैटेगरी में 0.23 फीसदी लोगों को आवंटन हुआ है, यानी 434 लोगों में से एक व्यक्ति को शेयर मिला है.

वहीं, रिटेल कैटेगरी में 0.64 फीसदी लोगों को शेयर आवंटित हुआ है, यानी हर 156 निवेशकों में से एक निवेशक को अलॉट हुआ है. इसके अलावा NII कैटेगरी में 0.22 फीसदी निवेशकों को अलॉट हुआ है, यानी 454 लोगों में से एक व्यक्ति को अलॉट हुआ है.

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग ने ITR-5 का एक्सेल फॉर्म ऑनलाइन किया उपलब्ध, फर्म से लेकर ट्रस्ट तक कर सकेंगे ई-फाइलिंग

GMP में गिरावट

Highway Infrastructure IPO के GMP में आज गिरावट हुई है, फिर भी निवेशकों को अच्छे मुनाफे का संकेत मिल रहा है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 27 रुपये है, जिसे 9 अगस्त को 02:34 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 70 रुपये के मुकाबले 97 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को 38.57 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

क्या है संभावित मुनाफे का गणित

Highway Infrastructure IPO का प्राइस बैंड 65-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, वहीं एक लॉट में 211 शेयर थे. अगर किसी निवेशक ने अपर प्राइस बैंड के मुताबिक इसमें निवेश किया है, तो रिटेल निवेशकों को इसके लिए 14,770 रुपये की जरूरत पड़ी होगी. अगर GMP के मुताबिक 27 रुपये का प्रीमियम मिलता है और यह 97 रुपये पर लिस्ट होता है, तो खुदरा निवेशकों को एक लॉट पर 5,697 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.