₹50 से कम कीमत वाले स्टॉक का कमाल! UAE की इस कंपनी ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, दे चुका है दमदार रिटर्न
50 रुपये से नीचे ट्रेड करने वाला स्मॉल-कैप शेयर एक बार फिर सुर्खियों में है. UAE की Siraj Holdings LLC ने कंपनी में 23.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर बड़ा दांव लगाया है. प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट, अमेरिका से मिला 110.8 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, मजबूत तिमाही नतीजे और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न, इन सभी फैक्टर्स के चलते यह स्टॉक निवेशकों की नजर में बना हुआ है. देखें डिटेल्स.
Blue Softech Solutions UAE Stake: 50 रुपये से कम कीमत पर मिलने वाला स्मॉल-कैप शेयर Blue Cloud Softech Solutions Ltd एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ब्लू क्लॉउड सॉफ्टेक सॉल्यूशन्स में UAE की Siraj Holdings LLC ने कंपनी में 23.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह निवेश प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए किया गया है, जिसे एक रणनीतिक और दीर्घकालिक निवेश माना जा रहा है.
क्या है डील?
इस डील के तहत Siraj Holdings ने 17,57,25,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जिन पर पूरा वोटिंग अधिकार है. यह निवेश इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले Siraj Holdings के पास Blue Cloud Softech का एक भी शेयर नहीं था. यानी यह कंपनी में उनकी पहली और बड़ी एंट्री है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, Siraj Holdings कंपनी के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप से जुड़ी नहीं है, बल्कि यह एक बाहरी अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक निवेशक है.
प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट की जानकारी
यह प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट 10 दिसंबर को पूरा हुआ था, जबकि इसकी आधिकारिक जानकारी 11 दिसंबर को Abu Dhabi (UAE) से दी गई. इस निवेश के बाद Blue Cloud Softech की कुल इक्विटी शेयर कैपिटल 43.62 करोड़ शेयरों से बढ़कर 75.30 करोड़ शेयर हो गई है. अब Siraj Holdings के पास कंपनी की कुल जारी और डाइल्यूटेड इक्विटी का 23.33 फीसदी हिस्सा है.

कंपनी ने क्या बताया?
कंपनी की फाइलिंग में यह भी साफ किया गया है कि यह अलॉटमेंट केवल इक्विटी शेयरों के रूप में किया गया है. इसमें किसी तरह के वॉरंट, कन्वर्टिबल इंस्ट्रूमेंट या अन्य माध्यम से वोटिंग राइट्स शामिल नहीं हैं. साथ ही, खरीदे गए शेयर किसी भी तरह से गिरवी नहीं हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि निवेशक ने सीधे और पूरी प्रतिबद्धता के साथ निवेश किया है. इस डील से Blue Cloud Softech को ताजा पूंजी तक पहुंच मिलेगी और कंपनी के बैलेंस शीट को मजबूती मिलने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस फंड का इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाएगा.
तिमाही नतीजे और वित्तीय प्रदर्शन
सितंबर तिमाही में Blue Cloud Softech ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 15 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 11 करोड़ रुपये से काफी बेहतर है. वहीं, कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गई, जो साल-दर-साल आधार पर करीब 7.6 फीसदी की बढ़त को दर्शाती है.
शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?
इन तमाम पॉजिटिव खबरों के बावजूद, शेयर बाजार में Blue Cloud का प्रदर्शन शॉर्ट टर्म में कमजोर नजर आ रहा है. आज इंट्रा-डे ट्रेड में यह शेयर करीब 4 फीसदी गिरकर 23.50 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया. फिलहाल यह शेयर अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर 62 रुपये (दिसंबर 2024) से करीब 62 फीसदी नीचे है. वहीं, इसने अप्रैल 2025 में 14.95 रुपये का 52-हफ्ते का निचला स्तर भी देखा था. पिछले 1 महीने में स्टॉक ने 13 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, सालभर के दौरान स्टॉक 60 फीसदी तक टूटा है. लॉन्ग टर्म में स्टॉक में अच्छी बढ़त दिखी है. 3 साल के दौरान स्टॉक का भाव 231 फीसदी और 5 साल में 306 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,070 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
अमेरिका से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
Blue Cloud को हाल ही में अमेरिका की Stratos Forge Inc. से 110.8 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट डेटा एनोटेशन और AI ट्रेनिंग सर्विसेज से जुड़ा है. कंपनी के मुताबिक, डेटा एनोटेशन इंडस्ट्री अब केवल मैनुअल लेबलिंग तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें 3D LiDAR डेटा, सेमांटिक टेक्स्ट, हाई-रेजोल्यूशन इमेजिंग और ऑटोमेशन-ड्रिवन प्रोसेस शामिल हो चुके हैं, जिनमें Blue Cloud अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Nifty Outlook 16 Dec: एक्सपर्ट्स ने ‘बाय ऑन डिप्स’ की रणनीति अपनाने की दी सलाह, 26400 बना नियरेस्ट टारगेट
इस साल 1000 फीसदी उछला ये शेयर, अब कंपनी को UAE से मिला बड़ा ऑर्डर; लगातार छठे दिन लगा अपर सर्किट
Closing Bell: मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 19 अंक और सेंसेक्स 54 अंक टूटा
