GMP शून्य, फिर भी ब्रोकरेज ने दी ‘Subscribe’ करने की सलाह, जानें क्या है ₹710 करोड़ वाले मेनबोर्ड IPO की ताकत
इस कंपनी का IPO 16 दिसंबर को शेयर बाजार में एंट्री कर रहा है. भले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शून्य बना हुआ है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म Angel One ने इस इश्यू को ‘Subscribe’ की रेटिंग दी है. मजबूत फाइनेंशियल ग्रोथ, इंडस्ट्री में लीडिंग पोजिशन, बढ़ते सेक्टर और लंबी अवधि की डिमांड को देखते हुए ब्रोकरेज इस 710 करोड़ रुपये के मेनबोर्ड IPO को निवेश के लिहाज से अच्छा मान रही है.
KSH International IPO भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 16 दिसंबर को एंट्री करने जा रहा है. यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो निवेशकों के लिए 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खुला रहेगा. यानी निवेशक तीन दिनों तक इस इश्यू में बोली लगा सकेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि इस समय मेनबोर्ड सेगमेंट में सुस्ती का माहौल है और फिलहाल इसके अलावा सिर्फ एक ही कंपनी का आईपीओ लाइनअप में है, ऐसे में KSH International का यह इश्यू निवेशकों के लिए खास बन जाता है. दूसरी ओर, ग्रे मार्केट में सुस्ती के बावजूद ब्रोकरेज फर्म Angel One ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. आइए विस्तार से इस इश्यू से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी जानकारी देने वाले हैं.
IPO की जानकारियां
कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 365 रुपये से 384 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह पब्लिक इश्यू BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने का प्रस्ताव रखता है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 710 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं.
| विवरण | जानकारी |
|---|---|
| आईपीओ का नाम | KSH International Ltd IPO |
| आईपीओ का प्रकार | मेनबोर्ड आईपीओ |
| आईपीओ खुलने की तारीख | 16 दिसंबर 2025 |
| आईपीओ बंद होने की तारीख | 18 दिसंबर 2025 |
| लिस्टिंग एक्सचेंज | BSE, NSE |
| कुल इश्यू साइज | ₹710 करोड़ |
| प्राइस बैंड | ₹365 – ₹384 प्रति शेयर |
| लॉट साइज | 39 शेयर |
क्या है GMP का हाल?
अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो बाजार से जुड़े जानकारों के अनुसार KSH International के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में शून्य प्रीमियम (0 GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका साफ मतलब है कि लिस्टिंग को लेकर फिलहाल कोई बड़ा उत्साह नहीं दिख रहा और मौजूदा संकेतों के मुताबिक इश्यू की लिस्टिंग फ्लैट रह सकती है. हालांकि, सिर्फ GMP के आधार पर किसी आईपीओ को आंकना हमेशा सही नहीं माना जाता.
| पैरामीटर | स्थिति |
|---|---|
| आज का GMP | ₹0 |
| GMP ट्रेंड | सुस्त |
| लिस्टिंग संकेत | फ्लैट / न्यूट्रल |
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर Nuvama Wealth Management Ltd. हैं, जबकि MUFG Intime India Pvt. Ltd. को इसका रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
IPO की साइज?
आईपीओ के साइज पर नजर डालें तो KSH International इस इश्यू के जरिए 710 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें से करीब 420 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए आएंगे, जबकि शेष 290 करोड़ रुपये OFS के तहत मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बेचे जाएंगे. निवेशकों के लिए लॉट साइज 39 शेयरों का रखा गया है, यानी न्यूनतम निवेश 39 शेयरों से शुरू होगा. आईपीओ बंद होने के बाद शेयर अलॉटमेंट की संभावित तारीख 19 दिसंबर है, जबकि 23 दिसंबर को इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर हो सकती है.
| विवरण | राशि |
|---|---|
| फ्रेश इश्यू | ₹420 करोड़ |
| ऑफर फॉर सेल (OFS) | ₹290 करोड़ |
| कुल इश्यू | ₹710 करोड़ |
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो KSH International का प्रदर्शन बीते सालों में मजबूत रहा है. FY25 में कंपनी की रेवेन्यू 39 फीसदी बढ़ी, जबकि शुद्ध मुनाफा (PAT) में 82 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई. 31 मार्च 2025 तक कंपनी का डेट-इक्विटी रेशियो 1.17 रहा, जिसे संतुलित माना जाता है. वहीं, कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 22.77 फीसदी रहा, जो अच्छी प्रॉफिटेबिलिटी को दर्शाता है, जबकि PAT मार्जिन 3.51 फीसदी रहा. आईपीओ प्राइस के आधार पर कंपनी का प्राइस-टू-बुक वैल्यू रेशियो 7.31 निकलता है.
| वित्तीय आंकड़े | विवरण |
|---|---|
| रेवेन्यू ग्रोथ (FY25) | 39% |
| शुद्ध मुनाफा ग्रोथ (PAT) | 82% |
| डेट-इक्विटी रेशियो | 1.17 |
| रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) | 22.77% |
| PAT मार्जिन | 3.51% |
| प्राइस टू बुक वैल्यू | 7.31 |
ब्रोकरेज ने क्यों दी सब्सक्राइब की सलाह?
अब सवाल उठता है कि GMP शून्य होने के बावजूद ब्रोकरेज हाउस सब्सक्राइब करने की सलाह क्यों दे रहे हैं? ब्रोकरेज फर्म Angel One की रिपोर्ट के मुताबिक, KSH International भारत में मैग्नेट वाइंडिंग वायर बनाने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जबकि एक्सपोर्ट रेवेन्यू के लिहाज से यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी को इस इंडस्ट्री में चार दशक से ज्यादा का अनुभव है, जो इसके मजबूत बिजनेस मॉडल और ऑपरेशनल क्षमता को दर्शाता है.
क्या है कंपनी की ताकत?
ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो इसकी बड़ी ताकत है. KSH International राउंड और रैक्टेंगुलर एनामेल्ड कॉपर और एलुमिनियम वाइंडिंग वायर, पेपर-इंसुलेटेड वायर, कंटीन्यूअसली ट्रांसपोज्ड कंडक्टर जैसे उत्पाद बनाती है, जिनका इस्तेमाल ट्रांसफॉर्मर, मोटर, जनरेटर और अल्टरनेटर में होता है. खास बात यह है कि कंपनी को Power Grid, NTPC, NPCIL और RDSO जैसी बड़ी संस्थाओं से हाई-वोल्टेज और एक्स्ट्रा हाई-वोल्टेज प्रोजेक्ट्स के लिए मंजूरी मिली हुई है, जो इसके टेक्निकल और क्वालिटी स्टैंडर्ड को दर्शाती है.
तेजी से बढ़ रहा है ये सेक्टर
Angel One की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत का इलेक्ट्रिक वायर और केबल बाजार तेजी से बढ़ रहा है. CY2024 में इसका आकार करीब 19.68 अरब डॉलर था, जो CY2028 तक 29.85 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. पावर ट्रांसमिशन, रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बढ़ते निवेश से मैग्नेट वाइंडिंग वायर की मांग आगे और बढ़ने की संभावना है. KSH International की मजबूत एक्सपोर्ट मौजूदगी (24 देशों में) और बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग क्षमता इसे इस ग्रोथ का फायदा उठाने में मदद कर सकती है.
ये भी पढ़ें- शराब बेचने वाली कंपनी ला रही IPO, ₹140 करोड़ के फ्रेश इश्यू से जुटाएगी रकम, सेबी को दाखिल किए पेपर
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
स्टील सेक्टर की इस कंपनी ने IPO की तैयारी शुरू की, SEBI के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर्स, प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में तेजी
शराब बेचने वाली कंपनी ला रही IPO, ₹140 करोड़ के फ्रेश इश्यू से जुटाएगी रकम, सेबी को दाखिल किए पेपर
आज से खुल रहा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, GMP मचा रहा धमाल, हर लॉट पर होगी ₹35000 की कमाई
