IOC से लेकर Dr Lal तक, अगले हफ्ते इन शेयरों पर रखें नजर, कहीं होगा स्टॉक स्प्लिट, तो कहीं बंटेगा बोनस और डिविडेंड

अगले सप्ताह शेयर बाजार में कई कंपनियों से जुड़े अहम फैसले निवेशकों का ध्यान खींच सकते हैं. डिविडेंड से लेकर बोनस और स्टॉक स्प्लिट तक, कई कॉरपोरेट एक्शन लाइन में हैं. सही समय पर जानकारी रखने वाले निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

बोनस शेयर और डिविडेंड का तोहफा Image Credit: money9 live

अगला सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी अहम रहने वाला है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आने वाले सप्ताह में कम से कम 10 कंपनियों में बड़े कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलेंगे. इनमें डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट, बायबैक और राइट्स इश्यू जैसे फैसले शामिल हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, डॉ. लाल पैथलैब्स, मनीबॉक्स फाइनेंस और कैन फिन होम्स जैसी जानी-मानी कंपनियां भी इस सूची में शामिल हैं.

IOC से 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बोर्ड ने 18 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 50 प्रतिशत का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, यानी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5 रुपये प्रति शेयर. कंपनी के मुताबिक, योग्य शेयरधारकों को यह डिविडेंड 11 जनवरी 2026 या उससे पहले भुगतान कर दिया जाएगा.

मनीबॉक्स फाइनेंस और डॉ. लाल पैथलैब्स का बोनस

छोटे कारोबारों को लोन देने वाली मनीबॉक्स फाइनेंस लिमिटेड ने 1:1 बोनस शेयर के लिए 15 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसी दिन कंपनी के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. वहीं, डॉ. लाल पैथलैब्स भी 19 दिसंबर को 1:1 बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट पर रहेगा.

कैन फिन होम्स और अन्य कंपनियों की गतिविधियां

कैन फिन होम्स लिमिटेड के शेयर 19 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. कंपनी का बोर्ड 15 दिसंबर को बैठक कर अंतरिम डिविडेंड पर फैसला करेगा और रिकॉर्ड डेट भी 19 दिसंबर तय की गई है. इसके अलावा, ई-क्लर्क्स सर्विसेज में 17 दिसंबर को बायबैक, जबकि स्पेस इनक्यूबेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज में 19 दिसंबर को स्टॉक स्प्लिट होने जा रहा है.

अगले हफ्ते कॉरपोरेट एक्शन की पूरी लिस्ट:

कंपनी का नामएक्स-डेटउद्देश्यरिकॉर्ड डेट
Moneyboxx Finance15 दिसंबरबोनस इश्यू 1:115 दिसंबर
Tilak Ventures15 दिसंबरराइट्स इश्यू15 दिसंबर
eClerx Services17 दिसंबरशेयर बायबैक17 दिसंबर
Krishival Foods17 दिसंबरराइट्स इश्यू17 दिसंबर
Sylph Technologies17 दिसंबरबोनस इश्यू 5:1117 दिसंबर
Indian Oil Corporation18 दिसंबरअंतरिम डिविडेंड ₹518 दिसंबर
ARSS Infrastructure Projects19 दिसंबररेजोल्यूशन प्लान – सस्पेंशन19 दिसंबर
Dr Lal PathLabs19 दिसंबरबोनस इश्यू 1:119 दिसंबर
Can Fin Homes19 दिसंबरअंतरिम डिविडेंड19 दिसंबर
Space Incubatrics Technologies19 दिसंबरस्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹119 दिसंबर

यह भी पढ़ें: 2026 में 15 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, 8 नवंबर को होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, देखें पूरी लिस्ट

कैनरा रोबेको AMC पर भी नजर

इसके अलावा, कैनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का बोर्ड 16 दिसंबर को अंतरिम डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट पर विचार करेगी. कंपनी ने इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत 11 से 18 दिसंबर तक ट्रेडिंग विंडो बंद रखने की भी जानकारी दी है.

कुल मिलाकर, आने वाला सप्ताह डिविडेंड और बोनस पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए काफी व्यस्त और अहम रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.