30% की गिरावट के बावजूद FII का भरोसा, इन 4 स्टॉक्स में बढ़ाई हिस्सेदारी, एक ने 5 साल में दिया 2800% रिटर्न

बाजार में गिरावट और FIIs की भारी बिकवाली के बावजूद कुछ चुनिंदा शेयरों में विदेशी निवेशकों ने चुपचाप हिस्सेदारी बढ़ाई है. ये सभी स्टॉक्स अपने हाई से करीब 30 प्रतिशत टूट चुके हैं, फिर भी FIIs को इनमें लॉन्ग टर्म ग्रोथ दिख रही है. मजबूत ऑर्डर बुक, कैपेसिटी एक्सपेंशन और भविष्य की कमाई इन कंपनियों को आकर्षक बना रही है.

कुछ चुनिंदा शेयरों में विदेशी निवेशकों ने चुपचाप हिस्सेदारी बढ़ाई है. Image Credit: money9live

FII Buying Stocks: शेयर मार्केट में इस साल अबतक विदेशी निवेशकों की बड़ी बिकवाली देखने को मिली है. कई स्टॉक्स में FII ने अपनी हिस्सेदारी घटा दी है. इसके बावजूद कुछ चुनिंदा शेयर है जिसमें गिरावट के बाद भी विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. दिलचस्प बात यह है कि ये शेयर अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 30 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. कमजोर बाजार, हाई वैल्यूएशन और ग्लोबल अनिश्चितता के बीच FIIs का यह कदम निवेशकों का ध्यान खींच रहा है. सवाल यही है कि आखिर इन शेयरों में भरोसा क्यों बढ़ रहा है.

गिरावट में भी क्यों दिखी FII खरीदारी

हाल के महीनों में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा है. इसके बावजूद FIIs ने कुछ कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई. इसकी बड़ी वजह यह है कि ये कंपनियां केवल शेयर प्राइस के आधार पर नहीं, बल्कि बिजनेस ग्रोथ के नजरिये से मजबूत दिखती हैं. कैपेसिटी एक्सपेंशन, बड़े ऑर्डर और आने वाले सालों की कमाई इनका मुख्य आकर्षण है.

HBL Engineering

HBL Engineering में FIIs की हिस्सेदारी एक ही तिमाही में तेजी से बढ़ी है. रेलवे सिग्नलिंग, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और Kavach सिस्टम जैसे क्षेत्रों में कंपनी की मजबूत पकड़ है. हालिया तिमाही में कंपनी की कमाई और मुनाफे में तेज उछाल देखने को मिला. आने वाले वर्षों में रेल सिग्नलिंग को इसका सबसे बड़ा बिजनेस बनने की उम्मीद है, यही वजह है कि गिरावट के बावजूद FIIs का भरोसा बढ़ा. इसके शेयर 12 दिसंबर को 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 811 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसने अपने निवेशकों को 5 साल में 2814 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Shareholding PatternQ2 FY25Q3 FY25Q4 FY25Q1 FY26Q2 FY26
FIIs (%)4.95.24.84.87.1

JK Cement पर लॉन्ग टर्म दांव

सीमेंट सेक्टर में कमजोरी के बावजूद JK Cement में FIIs ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी बड़े स्तर पर कैपेसिटी बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. ग्रे सीमेंट से लेकर वॉल पुट्टी और पेंट जैसे वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स पर फोकस इसे अलग बनाता है. FIIs को लगता है कि जब साइकिल पलटेगी, तो यह कंपनी तेजी से आगे निकल सकती है. इसके शेयर 12 दिसंबर को 2.15 फीसदी की तेजी के साथ 5724 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसने अपने निवेशकों को 5 साल में 193 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Shareholding PatternQ2 FY25Q3 FY25Q4 FY25Q1 FY26Q2 FY26
FIIs (%)17.616.916.117.618.6

KRN Heat Exchanger

HVAC और रेफ्रिजरेशन से जुड़ी KRN Heat Exchanger में भी विदेशी निवेश बढ़ा है. कंपनी अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को कई गुना बढ़ाने की तैयारी में है. डेटा सेंटर कूलिंग जैसे नए और तेजी से बढ़ते सेगमेंट इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. भले ही शेयर दबाव में हो, लेकिन ग्रोथ स्टोरी FIIs को आकर्षित कर रही है. इसके शेयर 12 दिसंबर को 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 775 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसने अपने निवेशकों को 5 साल में 61 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Shareholding PatternQ2 FY25Q3 FY25Q4 FY25Q1 FY26Q2 FY26
FIIs (%)4.12.01.22.35.5

ये भी पढ़ें- 2026 तक SpaceTech से बदलेगी कमाई की तस्वीर! ये 3 स्मॉलकैप कंपनियां बन सकती हैं मल्टीबैगर, 5 साल में 1700 % तक का रिटर्न

Ratnaveer Precision Engineering

Ratnaveer Precision Engineering में FII हिस्सेदारी अचानक बढ़ना निवेशकों के लिए बड़ा संकेत है. स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट्स के साथ साथ कंपनी नए हाई मार्जिन बिजनेस में उतर रही है. कैपेसिटी एक्सपेंशन और नए प्रोजेक्ट्स से आने वाले वर्षों में कमाई बढ़ने की उम्मीद है. FIIs इसे एक टर्नअराउंड स्टोरी के तौर पर देख रहे हैं. इसके शेयर 12 दिसंबर को 2.92 फीसदी की तेजी के साथ 159 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसने अपने निवेशकों को 5 साल में 29 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Shareholding PatternQ2 FY25Q3 FY25Q4 FY25Q1 FY26Q2 FY26Dec 2025
FIIs (%)0.72.41.81.21.320.1

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.