दिल्ली NCR में GRAP III लागू, खराब हवा के चलते धुंध की चपेट में शहर के कई हिस्से; इन कामों पर रोक

ये सख्त पाबंदियां तुरंत लागू की गईं, जब लोग धुंध भरी, स्मॉग वाली सुबह उठे, जो कम समय में हवा की क्वालिटी में तेजी से गिरावट का संकेत था. राजधानी के कई हिस्सों में कम विजिबिलिटी देखी गई, क्योंकि घने स्मॉग ने सड़कों और रिहायशी इलाकों को घेर लिया था.

दिल्ली में लागू हुआ ग्रैप III Image Credit: Tv9

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते शनिवार को अधिकारियों ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज III लागू कर दिया. वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ गया था, जिससे ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के करीब पहुंच गया और शहर के बड़े हिस्से घने धुंध की चपेट में आ गए. ये सख्त पाबंदियां तुरंत लागू की गईं, जब लोग धुंध भरी, स्मॉग वाली सुबह उठे, जो कम समय में हवा की क्वालिटी में तेजी से गिरावट का संकेत था.

शहर पर स्मॉग की चादर

राजधानी के कई हिस्सों में कम विजिबिलिटी देखी गई, क्योंकि घने स्मॉग ने सड़कों और रिहायशी इलाकों को घेर लिया था, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गईं. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों वाले लोगों के लिए. सुबह के समय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ था. अधिकारियों से उम्मीद है कि वे आने वाले दिनों में स्थिति पर कड़ी नजर रखेंगे और अगर हवा की क्वालिटी में सुधार नहीं होता है तो और कदम उठाए जा सकते हैं.

GRAP-III के तहत किन कामों पर रोक

GRAP-III के प्रतिबंधों में गैर-जरूरी कंस्ट्रक्शन और तोड़फोड़ के काम, साथ ही पत्थर तोड़ने और माइनिंग एक्टिविटीज़ पर रोक शामिल है. पुराने डीजल मालवाहक वाहनों को दिल्ली में घुसने से रोक दिया गया है, क्लास 5 तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे और दिल्ली-NCR के ऑफिस 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम कर सकते हैं. राजधानी के कई हिस्से जहरीले धुएं की घनी परत से ढके रहे, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई और लोगों को परेशानी हुई.

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, आनंद विहार, ITO और अक्षरधाम जैसे इलाकों में AQI 400 के पार चला गया है. ITO इलाके के आसपास AQI 417 रिकॉर्ड किया गया है. अक्षरधाम इलाके के पास यह 419 है.

यह भी पढ़ें: SpaceX की वैल्यूएशन 800 अरब डॉलर हुई, 2026 में आ सकता है IPO, जानें- एक शेयर की कितनी कीमत