SBI का शेयर लगातार 5वें साल पॉजिटिव रिटर्न की राह पर, क्या अभी दांव लगाना होगा मुनाफे का सौदा?

SBI Share Outlook: पिछले छह महीने में SBI के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है. हाल ही में शेयर 1000 रुपये के आंकड़े करीब पहुंच गया था, लेकिन 999 रुपये के लेवल से नीचे आ गया. शुक्रवार को शेयर हल्की गिरावट के साथ 962.60 रुपये पर बंद हुआ. SBI के स्टॉक में हालिया बढ़त ने इसके साल-दर-साल रिटर्न को भी 21 फीसदी तक बढ़ा दिया है.

एसबीआई के शेयर का आउटलुक. Image Credit: money9live

SBI Share Outlook: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिलने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) डिजिटल पेमेंट फ्रॉड से लड़ने के लिए बनाई गई एक नई कंपनी में 50 फीसदी हिस्सेदारी लेगा. SBI की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, बैंक IDPIC के 1,00,00,000 (एक करोड़) इक्विटी शेयर 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर खरीदेगा, जिसमें 10 करोड़ रुपये कैश इन्वेस्ट किए जाएंगे. इससे SBI को कंपनी की पेड-अप शेयर कैपिटल का 50 फीसदी हिस्सा मिल जाएगा. इस डेवलपमेंट के बाद आने वाले समय में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के शेयर की चाल कैसी रहेगी आइए एक्सपर्ट से जानते हैं.

पिछले छह महीने में SBI के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है. हाल ही में शेयर 1000 रुपये के आंकड़े करीब पहुंच गया था, लेकिन 999 रुपये के लेवल से नीचे आ गया. शुक्रवार को शेयर हल्की गिरावट के साथ 962.60 रुपये पर बंद हुआ.

स्टॉक में क्या करें?

हेम सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन ने SBI के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने खरीदारी को लेकर कहा कि अभी इंतजार करें और स्टॉक को 945-950 रुपये के लेवल पर आता है, तो इसे बाय कर सकते हैं. इसके अनुसार फिर आप 935 रुपये के लेवल पर स्टॉप लगाएं. अगर आपके पास इसके शेयर हैं. फिलहाल के स्तर पर आप स्टॉप लॉस 980 से 990 के स्तर पर लगा सकते हैं. यानी 945 से 950 की रेंज में खरीदने की सलाह है.

पांचवें साल पॉजिटिव रिटर्न की राह पर

SBI के स्टॉक में हालिया बढ़त ने इसके साल-दर-साल रिटर्न को भी 21 फीसदी तक बढ़ा दिया है. इससे स्टॉक लगातार पांचवें साल पॉजिटिव रिटर्न की राह पर है. पिछले छह महीने में स्टॉक 21 फीसदी उछला है. पिछले एक साल में स्टॉक में 11 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

बैंक का वित्तीय प्रदर्शन

30 सितंबर, 2025 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नेट प्रॉफिट में 10 फीसदी सालाना (YoY) ग्रोथ दर्ज की, जो 20,160 करोड़ रुपये रहा. यह ग्रोथ यस बैंक में हिस्सेदारी बेचने से हुए फ़ायदे और बेहतर एसेट क्वालिटी की वजह से हुई.

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.97 फीसदी रहा, जिसमें घरेलू NIM 3.09 फीसदी था. वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में कुल और घरेलू NIM क्रमशः 2.93 फीसदी और 3.05 फीसदी था. वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में SBI का ऑपरेशनल लाभ वार्षिक आधार पर 8.9 फीसदी बढ़कर 31,904 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में SBI का ऑपरेशनल प्रॉफिट वार्षिक आधार पर 8.9% बढ़कर 31,904 करोड़ रुपये हो गया.

यह भी पढ़ें: 0.05 रुपये के शेयर का धमाका, 1 लाख के निवेश को बनाया 6 करोड़; क्या आपके पास है ये पेनी स्टॉक?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.