2026 तक SpaceTech से बदलेगी कमाई की तस्वीर! ये 3 स्मॉलकैप कंपनियां बन सकती हैं मल्टीबैगर, 5 साल में 1700 % तक का रिटर्न
भारत का SpaceTech सेक्टर तेजी से कमाई का नया जरिया बन रहा है. रडार सिस्टम, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और एडवांस ऑप्टिक्स में बढ़ती मांग से Smallcap कंपनियों को बड़ा मौका मिल रहा है. Astra Microwave, Apollo Micro Systems और Paras Defence जैसी कंपनियां स्पेस और डिफेंस के लिए अहम तकनीक बना रही हैं.
भारत में स्पेस टेक्नोलॉजी सिर्फ वैज्ञानिकों या पॉलिसी एक्सपर्ट्स का काम नहीं रही. अब यह एक बिजनेस अवसर बन चुकी है. रडार सिस्टम, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, प्रिसिजन इलेक्ट्रॉनिक्स और एडवांस मैपिंग तकनीक जैसी दुनियाभर में मांग बढ़ती जा रही है. इन सेक्टर में छोटे-छोटे स्मॉलकैप कंपनियों का रोल बढ़ रहा है. 2026 तक स्पेस टेक्नोलॉजी से कमाई की तस्वीर बदल सकती है और कुछ कंपनियां मल्टीबैगर बन सकती हैं.
Astra Microwave Products
Astra Microwave Products हाई परफॉर्मेंस वाले RF और माइक्रोवेव कंपोनेंट्स बनाती है. यह कंपनी करीब 25 साल से भारत के स्पेस प्रोग्राम का हिस्सा रही है. हाल ही में ISRO के CMS-03 सैटेलाइट के लिए C-band और Ku-band सबसिस्टम मुहैया कराए. अब कंपनी ने Astra Space Technologies नाम से स्पेस इकाई भी बनाई है और छोटे सैटेलाइट असेंबली पर काम कर रही है. कंपनी का फाइनेंशियल ग्रोथ मजबूत रही है.
3 साल में इसका टॉप-लाइन CAGR 12% और नेट प्रॉफिट CAGR 58% रहा है. कंपनी FY26 में लगभग 20% YoY बढ़त का लक्ष्य रखती है और अगले 3-4 वर्षों में टर्नओवर दोगुना करना चाहती है. इसके शेयर 12 दिसंबर को 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 907 रुपये पर बंद हुए. इसके अपने निवेशकों को 5 साल में 630 फीसदी का रिटर्न दिया है.
| बिंदु | डिस्क्रिप्शन |
|---|---|
| 3 साल का टॉप-लाइन CAGR | 12 प्रतिशत |
| 3 साल का नेट प्रॉफिट CAGR | 58 प्रतिशत |
| FY26 ग्रोथ टारगेट | लगभग 20 प्रतिशत YoY |
| लॉन्ग टर्म प्लान | 3 से 4 साल में टर्नओवर दोगुना |
| शेयर प्राइस (12 दिसंबर) | 907 रुपये |
| एक दिन की तेजी | 2.70 प्रतिशत |
| 5 साल का रिटर्न | करीब 630 प्रतिशत |
Apollo Micro Systems
Apollo Micro Systems 1985 से डिफेंस और स्पेस के लिए इलेक्ट्रॉनिक और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन बनाती है. यह कंपनी स्पेस-क्वालिफाइड सबसिस्टम और पेलोड चेकआउट सिस्टम्स सप्लाई करती है. पिछले 3 वर्षों में इसके टॉप-लाइन में 32% CAGR और नेट प्रॉफिट में 58% का उछाल आया है.
कंपनी के मैनेजमेंट का अनुमान है कि FY26-27 में रेवन्यू 45-50% CAGR तक बढ़ सकता है. कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ने से भविष्य में योगदान और मजबूत होगा.इसके शेयर 12 दिसंबर को 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 236 रुपये पर बंद हुए. इसके अपने निवेशकों को 5 साल में 1729 फीसदी का रिटर्न दिया है.
| बिंदु | डिस्क्रिप्शन |
|---|---|
| 3 साल का टॉप-लाइन CAGR | 32 प्रतिशत |
| 3 साल का नेट प्रॉफिट CAGR | 58 प्रतिशत |
| FY26-27 अनुमानित ग्रोथ | 45 से 50 प्रतिशत CAGR |
| भविष्य की ग्रोथ ड्राइवर | बढ़ती प्रोडक्शन कैपेसिटी |
| शेयर प्राइस (12 दिसंबर) | 236 रुपये |
| एक दिन की तेजी | 4.98 प्रतिशत |
| 5 साल का रिटर्न | करीब 1729 प्रतिशत |
Paras Defence and Space Technologies
Paras Defence and Space Technologies ऑप्टिकल सिस्टम, हाई-प्रिसिजन इमेजिंग, स्पेस मिरर और लेजर सिस्टम जैसे प्रोडक्ट बनाती है. यह भारत की एकमात्र प्राइवेट कंपनी है जिसने हाइपरस्पेक्ट्रल कैमरा डेवलप किया है जो डिफेंस और स्पेस दोनों में काम आएगा. कंपनी ने 3 वर्षों में टॉप-लाइन में 26% CAGR और नेट प्रॉफिट में 32% का सुधार दिखाया है.
Quantico Technologies के जरिये क्वांटम कम्युनिकेशन और सेंसिंग पर भी काम कर रही है. इसके शेयर 12 दिसंबर को 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 667 रुपये पर बंद हुए. इसके अपने निवेशकों को 5 साल में 184 फीसदी का रिटर्न दिया है.
| बिंदु | विवरण |
|---|---|
| 3 साल का टॉप लाइन CAGR | 26 प्रतिशत |
| 3 साल का नेट प्रॉफिट CAGR | 32 प्रतिशत |
| एडवांस टेक फोकस | Quantico Technologies के जरिये क्वांटम कम्युनिकेशन और सेंसिंग |
| शेयर प्राइस (12 दिसंबर) | 667 रुपये |
| एक दिन की तेजी | 0.04 प्रतिशत |
| 5 साल का रिटर्न | करीब 184 प्रतिशत |
ये भी पढ़ें- 2026 में 15 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, 8 नवंबर को होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, देखें पूरी लिस्ट
SpaceTech से मल्टीबैगर संभावनाएं
ये Smallcap कंपनियां सिर्फ थीम-आधारित स्टोरी नहीं हैं. ये टेक्नोलॉजी-लीड बिजनेस हैं जिनके पास मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन, बढ़ती क्षमता और स्पष्ट लंबी-अवधि रोडमैप है. 2026 तक स्पेस टेक्नोलॉजी सेक्टर का आकार बढ़ने की उम्मीद है और इससे इन कंपनियों के वैल्यूएशन की संभावना भी पुख्ता होती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
IOC से लेकर Dr Lal तक, अगले हफ्ते इन शेयरों पर रखें नजर, कहीं होगा स्टॉक स्प्लिट, तो कहीं बंटेगा बोनस और डिविडेंड
SBI का शेयर लगातार 5वें साल पॉजिटिव रिटर्न की राह पर, क्या अभी दांव लगाना होगा मुनाफे का सौदा?
2026 में 15 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, 8 नवंबर को होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, देखें पूरी लिस्ट
