MG Hector 2026 मॉडल का नया अवतार, स्टाइल-टेक्नोलॉजी-कम्फर्ट के साथ फिर धमाल मचाने को तैयार

MG Motor अपनी लोकप्रिय SUV Hector का 2026 फेसलिफ्ट भारत में 15 दिसंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है. नए डिजाइन, अपडेटेड इंटीरियर और फीचर्स तथा पहले जैसे भरोसेमंद इंजन इसे फिर से ग्राहकों की पसंद बना सकते हैं. 15 दिसंबर को लॉन्च के बाद इसकी कीमतें सामने आएंगी.

MG Hector Image Credit: Money 9 Live

MG Motor अपनी लोकप्रिय SUV Hector का 2026 फेसलिफ्ट भारत में 15 दिसंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है. साल 2019 में पहली बार लॉन्च हुई Hector ने MG को भारत में एक पहचान दिलाई थी.अब कंपनी इस SUV को नए डिजाइन, अपडेटेड फीचर्स और ज्यादा प्रीमियम पोजिशनिंग के साथ दोबारा लोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रही है. आइए जानते हैं इसके टॉप 5 बड़े बदलाव विस्तार में..

डिजाइन

साल 2026 MG Hector में सबसे बड़ा बदलाव इसके बाहरी डिजाइन में देखने को मिलेगा. SUV को अब पहले से बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया जाएगा, जो इसे ज्यादा बोल्ड और प्रीमियम लुक देगा. आगे और पीछे दोनों बंपर को नए अंदाज में डिजाइन किया गया है. LED लाइट्स का सेटअप लगभग वही रहेगा, लेकिन टेललैंप में हल्के बदलाव संभव हैं. इसके अलावा Hector में अब नए 19-इंच अलॉय व्हील्स मिलेंगे जो इसके लुक को और आधुनिक बनाएंगे.

इंटीरियर

केबिन में बड़े बदलाव नहीं होंगे, लेकिन Hector का इंटीरियर अब पहले से ज्यादा फ्रेश और मॉडर्न नजर आएगा. कंपनी नई अपहोल्स्ट्री और नए कलर ऑप्शंस ला सकती है. बीच में लगाया गया बड़ा वर्टिकल टचस्क्रीन वही रहेगा, लेकिन उसका इंटरफेस और सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा. SUV में पहले जैसे सभी प्रीमियम फीचर्स रहेंगे जैसे पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल क्लस्टर, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट और एयर प्यूरीफायर. इस बार पीछे की सीटों के लिए वेंटिलेटेड सीट्स जोड़ने की भी संभावना है जो इसे और आरामदायक बनाएंगी.

  • पैनोरमिक सनरूफ
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • एंबियंट लाइटिंग
  • वायरलेस चार्जर
  • एयर प्यूरीफायर
  • पावर्ड ड्राइवर सीट

Level-2 ADAS के साथ और स्मार्ट फीचर्स

नई Hector में सुरक्षा फीचर्स लगभग पहले जैसे ही रहेंगे लेकिन ADAS में कुछ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. SUV में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो-होल्ड, TPMS और हिल-असिस्ट फीचर्स मिलते रहेंगे. Level-2 ADAS ड्राइविंग को और सुरक्षित और आसान बनाएगा.

पावरफुल पेट्रोल और डीजल विकल्प

MG Hector के 2026 मॉडल में इंजन ऑप्शन पहले जैसे ही रहेंगे. पहला है 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 141 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लिया जा सकता है. दूसरा विकल्प है 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन जो 167 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है लेकिन यह सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: मिस इंडिया से Netflix की ‘क्वीन ऑफ कंटेंट’ तक… Bela Bajaria, जिनकी एक ‘हां’ बदल देती है ग्लोबल स्क्रीन का चेहरा