मिस इंडिया से Netflix की ‘क्वीन ऑफ कंटेंट’ तक… Bela Bajaria, जिनकी एक ‘हां’ बदल देती है ग्लोबल स्क्रीन का चेहरा

दुनिया की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में Bela Bajaria ने एक बिल्कुल नया रास्ता बनाया है. लंदन में जन्मी, जाम्बिया में पली-बढ़ी और फिर लॉस एंजेलिस पहुंचीं बेला बचपन से ही अलग-अलग संस्कृतियों के बीच रहीं. नई जगहों और माहौल में खुद को ढालने के लिए उन्होंने टीवी को अपना सहारा बनाया.

Bela Bajaria Image Credit: Money 9 Live

Bela Bajaria: OTT की दुनिया हर साल तेजी से बड़ी होती जा रही है. इसमें 44.21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ Netflix सबसे आगे है. Netflix पर आप क्या देखेंगे, इसका फैसला वह इंसान करती हैं, जिन्होंने साल 1991 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि उनकी एक हां या ना पर दुनिया के मनोरंजन का भविष्य तय होता है. इस शख्स का नाम है बेला बजरिया. वह नेटफ्लिक्स की चीफ कंटेंट ऑफिसर हैं और Netflix के कंटेंट के पीछे सबसे बड़ी भूमिका वही निभाती हैं.

दुनिया की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस महिला ने एक बिल्कुल नया रास्ता बनाया है. लंदन में जन्मी, जाम्बिया में पली-बढ़ी और फिर लॉस एंजेलिस पहुंचीं बेला बचपन से ही अलग-अलग संस्कृतियों के बीच रहीं. नई जगहों और माहौल में खुद को ढालने के लिए उन्होंने टीवी को अपना सहारा बनाया. Dream of Jeannie और The Brady Bunch जैसे शोज देखकर उन्होंने अमेरिकी बोलचाल और संस्कृति को सीखा. यही अनुभव आगे चलकर दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी के लिए ग्लोबल स्टोरीज समझने में उनके लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ.

लोकल कहानियां ही ग्लोबल बनती हैं

आज बेला 190 देशों और 50 भाषाओं में बनने वाली नेटफ्लिक्स की लगभग $18 बिलियन की कंटेंट मशीन को ऑपरेट करती हैं. उनकी सोच बिल्कुल साफ है “लोकल कहानियां ही ग्लोबल बनती हैं.” इसी वजह से वे हर देश की अपनी असली कहानियों को सामने लाने पर जोर देती हैं. भारत में नेटफ्लिक्स का तेजी से उभरता कंटेंट साम्राज्य भी काफी हद तक उनके इसी विजन का परिणाम है. बेला साल 1991 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं है. ऐसे में आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है.

नेटफ्लिक्स की क्वीन ऑफ स्ट्रीमिंग

नेटफ्लिक्स में जो देखा जाएगा, उसे मंजूरी देने का सबसे बड़ा अधिकार बेला बजरिया के पास है. दुनिया के 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर रोज क्या देखने वाले हैं इस पर उनका सीधा असर पड़ता है. यही कारण है कि दुनिया उन्हें Queen of Streaming कहती है. भारत के 1.4 अरब लोगों और सैकड़ों भाषाओं वाले बाजार को बेला ने एक जैसा नहीं माना. उनके मुताबिक, भारत “एक देश नहीं, बल्कि सैकड़ों बाजारों का ग्रुप है.

साल 2016 में जब वह नेटफ्लिक्स से जुड़ीं, तब भारतीय कंटेंट बहुत सीमित था. लेकिन Sacred Games की सफलता ने साबित कर दिया कि भारतीय कहानियां ग्लोबल स्तर पर भी चमक सकती हैं. इसके बाद Delhi Crime, Indian Matchmaking, Mismatched, Class और दक्षिण भारत की तमिल-तेलुगु थ्रिलर सीरीज ने नए दर्शक जोड़े. साल 2025 तक नेटफ्लिक्स हर साल 20 से ज्यादा भारतीय ओरिजिनल रिलीज कर रहा था और क्षेत्रीय कंटेंट 40 फीसदी सालाना बढ़ रहा था.

ग्लोबल हिट्स में भारत का वजन बढ़ा

साल 2025 तक नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप-10 देखने वालों में भारतीय कंटेंट का हिस्सा लगभग 15% पहुंच गया. Heeramandi और The Railway Men जैसे शो कई देशों में ट्रेंड हुए. कम कीमत वाले मोबाइल प्लान और ऐड-टीयर की मदद से नेटफ्लिक्स ने भारत में 1.5 करोड़ सब्सक्राइबर बना लिए. हॉलीवुड में महामारी के बाद भी बॉक्स ऑफिस पूरी तरह नहीं संभल पाया.

साल 2024 में कलेक्शन करीब $8.7 बिलियन रहा और मिड-बजट फिल्में सीधे OTT पर जा रही हैं. भारत में साल 2025 की पहली छमाही में बॉक्स ऑफिस 27 फीसदी बढ़ा, लेकिन OTT की कमाई और तेजी से बढ़ रही है. साल 2024 में भारत का OTT मार्केट ₹38,000 करोड़ का था और साल 2028 तक इसके दोगुना होने के आसार हैं.

जोखिम उठाने वाली बेला

बेला का सफर आसान नहीं था. पहली नौकरी CBS में एक असिस्टेंट के रूप में शुरू हुई और 26 साल की उम्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली. NBC में स्टूडियो हेड बनने के बाद वे एक समय पर नौकरी से भी निकाल दी गईं, लेकिन हार नहीं मानी. टेड सारैंडोस ने उन्हें नेटफ्लिक्स में मौका दिया और दो साल में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कंटेंट को नई दिशा दे दी. Squid Game जैसी सुपरहिट सीरीज भी इसी सोच का नतीजा थी. नियमों को मत मानो, अच्छी कहानी को मौका दो. आज बेला बजरिया वह शख्स हैं जिनकी एक हां या ना पर दुनिया का मनोरंजन भविष्य तय होता है.

ये भी पढ़े: अमेरिका ने बनाई सुपर सिलिकॉन टीम ‘Pax Silica’… UAE से जापान तक सब शामिल, भारत को क्यों नहीं मिली ‘टेक टेबल’ पर सीट?