41% पहुंचा ₹16 करोड़ के IPO का GMP, पहले दिन ही 9 गुने से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब; बस दो दिन और मिलेगा निवेश का मौका
Medistep Healthcare IPO 16.10 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस SME IPO है, जो 8 से 12 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. पहले दिन ही यह 9.48 गुना सब्सक्राइब हुआ और इसके GMP के मुताबिक 41.86 फीसदी तक लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है. इसका प्राइस बैंड 43 रुपये तय है और एक लॉट में 3,000 शेयर हैं. कंपनी हेल्थकेयर व फार्मा प्रोडक्ट बनाती है और वित्तीय वर्ष 2025 में 27 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है.

Medistep Healthcare IPO: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी Medistep Healthcare अपना IPO लाई है. यह IPO अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और पहले दिन ही इसे जबरदस्त सब्सक्राइब किया गया है. इस SME IPO के जीएमपी में भी जोरदार उछाल जारी है. अगर आप भी IPO में निवेश का मौका तलाश रहे हैं तो इस पर नजर रख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इसका जीएमपी क्या है और जीएमपी के मुताबिक मुनाफे की गुणा-गणित क्या है. साथ ही जानेंगे कि इसका प्राइस बैंड क्या है और इसमें निवेश करने के लिए कितने रुपये की जरूरत है.
Medistep Healthcare IPO: डिटेल्स
Medistep Healthcare IPO 16.10 करोड़ रुपये का है. यह एक फिक्स्ड प्राइस IPO है जिसमें 37.44 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 8 अगस्त 2025 को खुला है और 12 अगस्त 2025 को बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट बुधवार 13 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 18 अगस्त 2025 को होगी.
Medistep Healthcare IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन
Medistep Healthcare IPO के शेयर की कीमत 43 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. एक लॉट में 3,000 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें बोली लगाने के लिए 2 लॉट (6,000 शेयर) की बोली लगानी होगी. इसके लिए रिटेल निवेशकों को 2,58,000 रुपये की जरूरत पड़ेगी.
Medistep Healthcare IPO में निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है. इस IPO को पहले दिन ही 9.48 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है. अभी इसमें दो दिन और निवेश का मौका मिलेगा.
Medistep Healthcare IPO: कैसा है जीएमपी का हाल
Medistep Healthcare IPO के जीएमपी में तेजी बनी हुई है. investorgain.com के मुताबिक इसका जीएमपी 18 रुपये है, जिसे 9 अगस्त को 08:00 PM पर अपडेट किया गया है. जीएमपी के मुताबिक यह अपने प्राइस 43 रुपये के मुकाबले 61 रुपये पर लिस्ट हो सकती है.
निवेशकों को 41.86 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. अगर यह अपने प्राइस बैंड 43 रुपये के मुकाबले 61 रुपये पर लिस्ट होती है तो निवेशकों को एक लॉट पर 54,000 रुपये और दो लॉट पर 1,08,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
क्या करती है कंपनी
Medistep Healthcare Ltd. एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जिसकी स्थापना जून 2023 में हुई थी. यह कंपनी सैनिटरी पैड्स, एनर्जी पाउडर और कई फार्मास्यूटिकल, न्यूट्रास्यूटिकल, इंटिमेट और सर्जिकल प्रोडक्ट बनाती है. 28 दिसंबर 2024 तक कंपनी में 9 स्थायी कर्मचारी थे. कंपनी अपनी लेबर जरूरतों को पूरा करने के लिए डेली पेड लेबर रखती है, लेकिन कोई भी कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं है.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
मार्च 2024 की तुलना में मार्च 2025 तक के वित्तीय वर्ष में Medistep Healthcare Ltd. का रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़ा है और कर के बाद मुनाफा (PAT) भी 25 फीसदी बढ़ा है. कंपनी की कुल आय 49.66 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 39.08 करोड़ रुपये थी. साथ ही, कंपनी का PAT 4.14 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 3.33 करोड़ रुपये था.
इस दौरान कंपनी की संपत्ति 22.99 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 14.96 करोड़ रुपये थी. नेट वर्थ में भी बढ़ोतरी हुई और यह 16.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: ₹25 का ये IT stock 5391% उछलकर ₹1401 पहुंचा, 1 लाख को बना दिया 54 लाख; अभी डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

IPO बाजार में अब SBI जनरल इंश्योरेंस और SBI म्यूचुअल फंड की होगी एंट्री, चेयरमैन ने दी जानकारी

JSW Cement IPO का GMP टूटकर बिखरा, दो दिन में इतने फीसदी की हुई गिरावट; सोमवार को निवेश का आखिरी मौका

IPO से पहले ही शिखर पर पहुंचा GMP, ₹306 करोड़ के इश्यू ने गरमाया माहौल; विदेशों में भी फैला कारोबार
