JSW Cement IPO का GMP टूटकर बिखरा, दो दिन में इतने फीसदी की हुई गिरावट; सोमवार को निवेश का आखिरी मौका
JSW Cement IPO में निवेश का आखिरी मौका 11 अगस्त को मिलेगा. 3,600 करोड़ रुपये के इस बुकबिल्डिंग इश्यू में 1,600 करोड़ रुपये के नए शेयर और 2,000 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल शामिल हैं. प्राइस बैंड 139-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और सब्सक्रिप्शन अब तक 0.59 गुना हुआ है. GMP पिछले दो दिनों में 3.40 फीसदी गिरा है. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कमजोर रहा है, PAT में 364 फीसदी की गिरावट आई है.

JSW Cement IPO: आजकल सबसे ज्यादा चर्चा JSW Cement IPO की हो रही है. हालांकि इसमें निवेशकों का रुझान थोड़ा स्लो है. इसी बीच इस आईपीओ के जीएमपी में लगातार दो दिनों से गिरावट हो रही है. अब इसमें निवेश करने का एक दिन और मौका मिलने वाला है. इस आईपीओ में नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं प्रमोटर भी अपना शेयर बेचेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका जीएमपी क्या है और अब तक कितना सब्सक्राइब हुआ है.
JSW Cement IPO: डिटेल्स
JSW Cement IPO 3,600 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है जिसमें 1,600 करोड़ रुपये के 10.88 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही प्रमोटर 2,000 करोड़ रुपये के 13.61 करोड़ शेयर बेचेंगे. ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 अगस्त को खुला था, वहीं सब्सक्रिप्शन का मौका 11 अगस्त यानि सोमवार तक मिलने वाला है. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 12 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 14 अगस्त 2025 है.
JSW Cement IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन
JSW Cement IPO का प्राइस बैंड 139-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 102 शेयर हैं और रिटेल निवेशकों को 1 लॉट के लिए 14,178 रुपये निवेश करने की जरूरत है. अगर JSW Cement IPO की सब्सक्रिप्शन की बात करें तो ये अभी थोड़ा धीमा रहा है. पिछले दो दिनों में इसे सिर्फ 0.59 गुना सब्सक्राइब किया गया है. QIB कैटेगरी में 0.24 गुना, NII कैटेगरी में 0.62 गुना और रिटेल कैटेगरी में 0.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
JSW Cement IPO: GMP में गिरावट
JSW Cement IPO के जीएमपी में पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट हो रही है. पिछले दो दिनों में इसका जीएमपी करीब 3.40 फीसदी गिर गया है. investorgain.com के मुताबिक 9 अगस्त यानि शनिवार को इसका जीएमपी 9 रुपये से गिरकर 8 रुपये पर पहुंच गया है.
ये अपने प्राइस 147 रुपये के मुकाबले 155 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जिससे निवेशकों को 5.44 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. जीएमपी के मुताबिक अगर 8 रुपये का प्रीमियम मिलता है तो रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 816 रुपये का मुनाफा होने का संकेत है.
यह भी पढ़ें: ₹25 का ये IT stock 5391% उछलकर ₹1401 पहुंचा, 1 लाख को बना दिया 54 लाख; अभी डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
JSW सीमेंट लिमिटेड का रेवेन्यू 31 मार्च 2024 की तुलना में 31 मार्च 2025 तक 3 फीसदी घट गया, जबकि कर के बाद मुनाफा (PAT) 364 फीसदी गिरकर -163.77 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वर्ष यह 62.01 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की संपत्ति बढ़कर 12,003.94 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन कुल इनकम 5,914.67 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 6,114.60 करोड़ रुपये थी. उधार 6,166.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि नेट वर्थ 2,352.55 करोड़ रुपये रहा है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

41% पहुंचा ₹16 करोड़ के IPO का GMP, पहले दिन ही 9 गुने से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब; बस दो दिन और मिलेगा निवेश का मौका

IPO से पहले ही शिखर पर पहुंचा GMP, ₹306 करोड़ के इश्यू ने गरमाया माहौल; विदेशों में भी फैला कारोबार

लगातार गिर रहा इस IPO का GMP, लेकिन नहीं थम रहे रिटेल निवेशक; दो दिनों में इतना किया सब्सक्राइब
