लगातार गिर रहा इस IPO का GMP, लेकिन नहीं थम रहे रिटेल निवेशक; दो दिनों में इतना किया सब्सक्राइब
प्राइमरी बाजार में सक्रियता के बीच All Time Plastics का आईपीओ निवेशकों के बीच अच्छा रिस्पॉन्स पा रहा है, लेकिन इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार दो दिनों से गिर रहा है. 7 अगस्त को खुले इस इश्यू को अब तक 1.06 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा बोली एंप्लॉय कोटे और रिटेल निवेशकों ने लगाई है.

All Time Plastics IPO GMP Falls: प्राइमरी बाजार का माहौल दमदार है. नई कंपनियों की एंट्री होती रहती है. मौजूदा समय में कुल 7 कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. इसमें 2 मेनबोर्ड और 5 इश्यू SME सेगमेंट की है. हम मेनबोर्ड सेगमेंट के एक इश्यू की बात करने वाले हैं जिन पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ दिख रहा है लेकिन उसके जीएमपी में लगातार दो दिनों से गिरावट आ रही है. उस इश्यू का नाम All Time Plastics है. कंपनी ने अपना आईपीओ 7 अगस्त को खोला था और निवेशकों के पास इसमें दांव लगाने के लिए सोमवार, 11 अगस्त तक का समय है. आइए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं.
क्या है सब्सक्रिप्शन का हाल?
इश्यू को खुले दो दिन बीत चुके हैं. इन दो दिनों में इश्यू को कुल 1.06 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें दांव लगाने वाली सबसे बड़ी कैटेगरी एंप्लॉय कोटा था- 3.13 गुना. उसके बाद रिटेल निवेशकों की बारी आती है, उन्होंने इश्यू को कुल 1.51 गुना सब्सक्राइब किया. आसान भाषा में समझे तो कंपनी ने आईपीओ के जरिये कुल 1,02,10,259 शेयर ऑफर किए हैं लेकिन निवेशकों की ओर से 1,08,39,582 शेयरों पर बोली लगाई है. हालांकि, इश्यू को बंद होने में अभी एक दिन बचा हुआ है. देखना होगा कि आखिरी दिन यानी सोमवार,11 अगस्त को सब्सक्रिप्शन रेट कितना बढ़ता है.
क्या है GMP का हाल?
शुरू में आईपीओ के जीएमपी में तेजी दिख रही थी लेकिन पिछले दो दिनों से उसमें गिरावट आ रही है. 9 अगस्त को वह 19 रुपये के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. वहीं 7 अगस्त को इश्यू का जीएमपी 25 रुपये पर था. अगले दिन यानी 8 अगस्त को वह गिरकर 20 हुआ और आज यानी 09 अगस्त को 1 रुपये और गिरकर वह 19 हो गया. यानी मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से इश्यू की लिस्टिंग 6.91 फीसदी की बढ़त के साथ 294 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ प्रति शेयर 19 रुपये का मुनाफा.
IPO की जानकारी
All Time Plastics आईपीओ के जरिये 400.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 280 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 120.60 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी ने इसके लिए 260 रुपये से 275 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में 54 शेयर शामिल हैं. यानी इस इश्यू में दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. आईपीओ बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 अगस्त और इश्यू की लिस्टिंग 14 अगस्त को हो सकती है.
आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल कहां करेगी कंपनी?
कंपनी का कहना है कि आईपीओ के जरिये जुटाए गए राशि का इस्तेमाल गुजरात स्थित मानिकपुर यूनिट में नई मशीनें खरीदने, कर्ज चुकाने, कारोबारी विस्तार और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी. आईपीओ से पहले भी कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिये 120 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.
ये भी पढ़ें- ₹70 वाला IPO 300 गुना हुआ था सब्सक्राइब, GMP लुढ़का लेकिन मिल रहा मुनाफे का संकेत; जानें कितना हो सकता है फायदा
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

IPO बाजार में अब SBI जनरल इंश्योरेंस और SBI म्यूचुअल फंड की होगी एंट्री, चेयरमैन ने दी जानकारी

41% पहुंचा ₹16 करोड़ के IPO का GMP, पहले दिन ही 9 गुने से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब; बस दो दिन और मिलेगा निवेश का मौका

JSW Cement IPO का GMP टूटकर बिखरा, दो दिन में इतने फीसदी की हुई गिरावट; सोमवार को निवेश का आखिरी मौका
