गिरते बाजार में सीना तानकर खड़ी रही ये कंपनियां, LIC, DMCC और Medanta समेत 13% तक उछले ये 5 स्टॉक
शुक्रवार को बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद कुछ कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया. LIC, DMCC और Medanta के शेयरों में तेजी देखने को मिली. जून तिमाही के नतीजों और सेक्टर-आधारित मजबूती के चलते इन कंपनियों ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इन कंपनियों से निवेशकों को कितना फायदा मिला है और किसके शेयर में कितनी बढ़ोतरी हुई है.

Stock Market Gainers: शुक्रवार यानी 8 अगस्त निवेशकों के लिहाज से काफी खराब रहा. इस दौरान निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से महज 5 शेयरों में ही तेजी रही. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 765 अंक और निफ्टी 232 अंक टूटे. हालांकि, इस गिरते बाजार में कुछ ऐसी भी कंपनियां रहीं जिनमें जोरदार तेजी देखने को मिली और इनके शेयर 7 फीसदी से अधिक उछले. तो चलिए जानते हैं किन कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को तेजी आई और कितना उछाल देखने को मिला.
DMCC Speciality Chemicals
DMCC स्पेशियलिटी केमिकल्स के शेयर में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखी गई. यह शेयर 12.79 फीसदी उछलकर 336.35 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में ट्रंप टैरिफ को लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन इस कंपनी का शेयर पिछले एक सप्ताह में 9.51 फीसदी चढ़ा है. इसके अलावा, कंपनी ने पिछले एक महीने में 27.46 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
RateGain Travel Technologies
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद, RateGain Travel Technologies का शेयर शुक्रवार को 7.91 फीसदी बढ़कर 474 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. पिछले एक सप्ताह में इसने 7.58 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 2.14 फीसदी की बढ़त हुई है.
Gujarat State Fertilisers and Chemicals (GSFC)
सेंसेक्स में लगभग 765 अंकों की गिरावट के बावजूद, Gujarat State Fertilisers and Chemicals (GSFC) का शेयर शुक्रवार को BSE पर लगभग 7.17 फीसदी बढ़कर 213.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. कंपनी का पिछले एक सप्ताह का प्रदर्शन भी शानदार रहा, इस दौरान इसने 5.19 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, बीते एक महीने में इसमें 2.64 फीसदी की बढ़त हुई है.
Medanta
ग्लोबल हेल्थ को Medanta के नाम से भी जाना जाता है. इसके शेयर में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 7.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1,423.20 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में इसने 5.71 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि बीते एक महीने में 11.54 फीसदी की बढ़त हुई है.
यह भी पढ़ें: 41% पहुंचा ₹16 करोड़ के IPO का GMP, पहले दिन ही 9 गुने से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब; बस दो दिन और मिलेगा निवेश का मौका
LIC
जून तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद Life Insurance Corporation (LIC) के शेयर में तेजी आई. इस तिमाही में LIC का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 10,957 करोड़ रुपये हो गया और प्रीमियम आय में 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. शुक्रवार को इसके शेयर में 3.16 फीसदी की तेजी आई और यह 912.95 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक सप्ताह में इसने 3.52 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

₹25 का ये IT stock 5391% उछलकर ₹1401 पहुंचा, 1 लाख को बना दिया 54 लाख; अभी डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड

अगला हफ्ता निवेशकों के लिए फायदे का सौदा, डिविडेंड-स्टॉक स्प्लिट पर रखें नजर; ये 35 कंपनियां हैं शामिल

LIC ने पोर्टफोलियो में किया बड़ा बदलाव, HDFC-ICICI बैंक समेत इन 8 शेयरों में घटाई हिस्सेदारी; देखें पूरी लिस्ट
