अगला हफ्ता निवेशकों के लिए फायदे का सौदा, डिविडेंड-स्टॉक स्प्लिट पर रखें नजर; ये 35 कंपनियां हैं शामिल

इस सप्ताह, 11 से 16 अगस्त 2025 तक कई कंपनियां अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट जैसी कॉर्पोरेट एक्शन लेगी. ये कॉर्पोरेट एक्शन शेयरधारकों के लिए महत्वपूर्ण हैं. डिविडेंड से उन्हें अतिरिक्त इनकम मिलती है, और स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत कम होकर ज्यादा लोग उसे खरीद सकते हैं. अगर आपके पास इन कंपनियों के शेयर हैं, तो रिकॉर्ड तारीख पर शेयर आपके पास होने चाहिए ताकि आप इन लाभों का फायदा उठा सकें.

डिविडेंड वाली कंपनियां Image Credit: @Money9live

Dividend: इस सप्ताह, 11 से 16 अगस्त 2025 तक कई कंपनियां अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट जैसी कॉर्पोरेट एक्शन लेगी. डिविडेंड वह पैसा है जो कंपनी अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर देती है, और स्टॉक स्प्लिट में शेयर की कीमत को कम करने के लिए उसे छोटे हिस्सों में बांटा जाता है. आइए, इसे विस्तार से जानते है.

सोमवार, 11 अगस्त 2025 (इस दिन कुछ कंपनियां डिविडेंड देंगी)

  • अकजो नोबेल इंडिया लिमिटेड: प्रति शेयर 156 रुपये का विशेष डिविडेंड.
  • कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड: प्रति शेयर 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड.
  • जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड: प्रति शेयर 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड.
  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड: प्रति शेयर 0.50 रुपये का अंतिम डिविडेंड.

मंगलवार, 12 अगस्त 2025 (इस दिन डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट दोनों होंगे)

  • द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड: प्रति शेयर 0.50 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड: प्रति शेयर 10 रुपये का डिविडेंड.
  • एच.जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड: प्रति शेयर 2 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड: प्रति शेयर 11 रुपये का डिविडेंड.
  • इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड: 10 रुपये का शेयर 5 रुपये में बंटेगा (2:1 स्टॉक स्प्लिट).
  • स्प्रेकिंग लिमिटेड: 2 रुपये का शेयर 1 रुपये में बंटेगा (2:1 स्टॉक स्प्लिट).

बुधवार, 13 अगस्त 2025 (इस दिन कई कंपनियां डिविडेंड देंगी)

  • ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड: प्रति शेयर 2.50 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड: प्रति शेयर 1.60 रुपये का अंतरिम डिविडेंड.
  • गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड: अंतरिम डिविडेंड.
  • एचईजी लिमिटेड: प्रति शेयर 1.80 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड: प्रति शेयर 10 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड: अंतरिम डिविडेंड.
  • रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड: प्रति शेयर 0.85 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड: प्रति शेयर 0.40 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड: अंतरिम डिविडेंड.

गुरुवार, 14 अगस्त 2025 (इस दिन कई कंपनियां डिविडेंड देंगी)

  • एस्ट्रल लिमिटेड: प्रति शेयर 2.25 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • बंधन बैंक लिमिटेड: प्रति शेयर 1.50 रुपये का डिविडेंड.
  • ग्लैंड फार्मा लिमिटेड: प्रति शेयर 18 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड: प्रति शेयर 10.50 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड: अंतरिम डिविडेंड.
  • लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड: प्रति शेयर 0.25 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • मंगलौर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड: प्रति शेयर 1.50 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • महानगर गैस लिमिटेड: प्रति शेयर 18 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड: प्रति शेयर 0.90 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • एनसीसी लिमिटेड: प्रति शेयर 2.20 रुपये का डिविडेंड.
  • एनएमडीसी लिमिटेड: प्रति शेयर 1 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • आरईसी लिमिटेड: प्रति शेयर 2.60 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड: प्रति शेयर 5.50 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड: प्रति शेयर 3 रुपये का अंतिम डिविडेंड.
  • वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लिमिटेड: प्रति शेयर 5 रुपये का अंतिम डिविडेंड.

शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

  • जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: प्रति शेयर 2 रुपये का डिविडेंड.

ये कॉर्पोरेट एक्शन शेयरधारकों के लिए महत्वपूर्ण हैं. डिविडेंड से उन्हें अतिरिक्त इनकम मिलती है, और स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत कम होकर ज्यादा लोग उसे खरीद सकते हैं. अगर आपके पास इन कंपनियों के शेयर हैं, तो रिकॉर्ड तारीख पर शेयर आपके पास होने चाहिए ताकि आप इन लाभों का फायदा उठा सकें.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: 300 गुना सब्सक्राइब हुए IPO का अलॉटमेंट आज! GMP में बंपर उछाल; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस