Niva Bupa समेत ये 3 पेनी स्टॉक बन सकते हैं लंबी रेस के घोड़े! FII और DII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, देखें लिस्ट

FII और DII ने 3 पेनी स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ा दी है. DII ने 4.16 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया. इसमें HFCL, Tiger Logistics और Niva Bupa Health Insurance शामिल है. इन तीनों पेनी स्टॉक्स में FII और DII की हिस्सेदारी बढ़ना एक अच्छा संकेत है. आइए, तीन ऐसे स्टॉक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

पेनी स्टॉक

Top 3 Penny Stocks: साल 2025 में भारत के शेयर बाजार में बड़ा बदलाव आया है. कई सालों तक विदेशी निवेशक (FII) बाजार को प्रभावित करते थे, लेकिन अब DII का दबदबा बढ़ रहा है. इस साल FII ने 1.68 लाख करोड़ रुपये निकाले, जबकि DII ने 4.16 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया. इस बदलाव के बीच, कुछ पेनी स्टॉक्स में FII और DII दोनों की हिस्सेदारी बढ़ी है. आइए, तीन ऐसे स्टॉक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

एचएफसीएल (HFCL)

HFCL टेलीकॉम, डिफेंस और सिस्टम इंटीग्रेशन में काम करती है. कंपनी ऑप्टिकल फाइबर केबल, नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स और कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस बनाती है. डिफेंस के लिए रडार, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज, टैक्टिकल केबल और वायर हार्नेस बनाती है. कंपनी बड़े टेलीकॉम और डिफेंस प्रोजेक्ट्स को मैनेज करती है.

FII और DII की हिस्सेदारी

⦿ मार्च 2025 में DII की हिस्सेदारी 13.3 फीसदी थी, यह जून 2025 में बढ़कर 14 फीसदी हो गई.
⦿ मार्च 2025 में FII की हिस्सेदारी 6.9 फीसदी थी, यह अब बढ़कर 7.8 फीसदी हो गई.

क्यों बढ़ी हिस्सेदारी?

मई 2025 में कंपनी को भारतनेट फेज III प्रोजेक्ट के लिए 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. यह ऑर्डर पश्चिम बंगाल में ऑप्टिकल फाइबर केबल सप्लाई के लिए था, जो तीन साल में पूरा होगा. कंपनी यूरोप में भी अपने प्रोडक्ट्स बेचने की तैयारी कर रही है, क्योंकि वहां इसके प्रोडक्ट्स पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं हैॉ.

क्या नया कर रही है?

⦿ 5G उपकरणों का प्रोडक्शन और बिक्री बढ़ा रही है.
⦿ नए प्रोडक्ट्स जैसे रेडियो, स्विच, राउटर और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज लॉन्च कर रही है.
⦿ साल 2027 तक डिफेंस सेगमेंट से 10-15 फीसदी इनकम का टारगेट रखा है.
टाइगर लॉजिस्टिक्स (Tiger Logistics)

टाइगर लॉजिस्टिक्स एक लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जो सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करती है. यह कंपनी हवाई, समुद्री और सड़क मार्ग से सामान ढोने, कस्टम्स क्लियरेंस और वेयरहाउसिंग का काम करती है. यह एक एसेट-लाइट कंपनी है, यानी यह अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करती है.

FII और DII की हिस्सेदारी

⦿ मार्च 2025 में DII की हिस्सेदारी 0 फीसदी थी, जो जून 2025 में 0.2 फीसदी हो गई.
⦿ FII की हिस्सेदारी 9.8 फीसदी से बढ़कर 11.6 फीसदी हुई.

क्यों बढ़ी हिस्सेदारी?

⦿ कंपनी को BHEL से बड़े ऑर्डर मिले, जिसमें कस्टम्स, वेयरहाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन शामिल हैं.
⦿ इटली से BHEL के लिए बड़े सामान के पांच ऑर्डर मिले, जिनमें से दो भारत पहुंच चुके हैं.
⦿ HPCL से हवाई कार्गो का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट भी मिला.
⦿ कंपनी NSE मेन बोर्ड पर सीधे लिस्टिंग के लिए आवेदन कर चुकी है.
नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance)

नीवा बूपा एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है. यह साल 2008 में शुरू हुई थी. यह Bupa Group और Fettle Tone LLP की जॉइंट वेंचर है. यह हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स देती है और 190 देशों में 2.9 करोड़ ग्राहकों को सेवा देती है.

FII और DII की हिस्सेदारी

⦿ मार्च 2025 में DII की हिस्सेदारी 9.7 फीसदी थी, जो जून 2025 में 15.1 फीसदी हो गई.
⦿ FII की हिस्सेदारी 8.9 फीसदी से बढ़कर 10.8 फीसदी हुई.

क्यों बढ़ी हिस्सेदारी?

⦿ कंपनी ने साल 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,390 करोड़ रुपये का प्रीमियम कमाया. यह पिछले साल से 36 फीसदी ज्यादा है.
⦿ इस तिमाही में 210 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो 31.2 फीसदी की बढ़ोतरी है.
⦿ पूरे साल (FY25) में प्रीमियम 7,407 करोड़ रुपये रहा, जो 32 फीसदी ज्यादा है, और मुनाफा 82 करोड़ से बढ़कर 210 करोड़ रुपये हुआ.
⦿ कंपनी का मार्केट शेयर 9.1 फीसदी से बढ़कर 9.4 फीसदी हुआ.

इन तीनों पेनी स्टॉक्स में FII और DII की हिस्सेदारी बढ़ना एक अच्छा संकेत है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपको बिना सोचे-समझे निवेश करना चाहिए. बड़े निवेशकों के पास ज्यादा जानकारी और बेहतर रिस्क मैनेजमेंट होता है. सामान्य निवेशकों को कंपनी के फंडामेंटल्स, मैनेजमेंट और वैल्यूएशन की अच्छी जांच करनी चाहिए.

डेटा सोर्स: Equitymaster

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: 300 गुना सब्सक्राइब हुए IPO का अलॉटमेंट आज! GMP में बंपर उछाल; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस