वोल्वो XC60 भारत में दोबारा लॉन्च, कीमत 72 लाख रुपये; यहां देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वॉल्वो XC60 का नया मॉडल भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है. अपने शानदार लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ यह गाड़ी लग्जरी SUV सेगमेंट में नया मुकाम हासिल कर सकती है. वॉल्वो ने अपनी लोकप्रिय SUV, XC60 को भारत में दोबारा लॉन्च किया है. इसकी कीमत लगभग 72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

वोल्वो XC60 भारत में दोबारा लॉन्च Image Credit: Money 9

Volvo XC60: वॉल्वो ने अपनी लोकप्रिय SUV, XC60 को भारत में दोबारा लॉन्च किया है. इसकी कीमत लगभग 72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह गाड़ी वॉल्वो की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, और अब इसे नए लुक और कुछ शानदार बदलावों के साथ पेश किया गया है. आइए जानते हैं, इस नई XC60 में क्या है खास.

नया लुक और बेहतरीन इंटीरियर

वॉल्वो XC60 में बाहर की तरफ कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसमें नई और बोल्ड ग्रिल दी गई है, जो गाड़ी को और आकर्षक बनाती है. रियर डिजाइन में भी हल्के बदलाव हैं. गाड़ी का इंटीरियर अब और लग्जरी हो गया है. खासतौर पर नया ब्लॉन्ड नापा लेदर इंटीरियर, जो प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है. यह इंटीरियर ग्राहकों की डिमांड पर आधारित है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

तकनीक में सुधार, कनेक्टिविटी और बेहतर

आज के डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए, वॉल्वो ने XC60 में टेक्नोलॉजी को और अपग्रेड किया है. गाड़ी में पहले से बड़ी और तेज टचस्क्रीन दी गई है, जिसका इंटरफेस बहुत ही आसान और शानदार है. यह कनेक्टिविटी को बेहतर बनाता है और ड्राइविंग को और मजेदार करता है. XC60 के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. यह गाड़ी अपने पुराने दमदार परफॉर्मेंस के साथ ही उपलब्ध है. वॉल्वो का कहना है कि यह गाड़ी पहले से बेहतर अनुभव देगी, क्योंकि इसमें लुक्स, इंटीरियर और तकनीक का शानदार मिश्रण है.

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड का भविष्य

वॉल्वो कार्स इंडिया के एमडी ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि भविष्य में इलेक्ट्रिक गाड़ियां सबसे बेहतर विकल्प होंगी. उन्होंने कहा कि भारत में प्रदूषण और ईंधन आयात की समस्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियां सही समाधान हैं. सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है, जिसके लिए टैक्स में छूट दी जा रही है. हाइब्रिड गाड़ियां भी एक रास्ता हैं, लेकिन लंबे समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियां ज्यादा फायदेमंद होंगी. इससे न सिर्फ प्रदूषण कम होगा, बल्कि नौकरियां भी बढ़ेंगी और तेल आयात पर निर्भरता कम होगी.

क्यों खास है यह गाड़ी?

वॉल्वो XC60 अपने नए अवतार में स्टाइल, लग्जरी और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. अगर आप एक प्रीमियम SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह गाड़ी आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है. वॉल्वो ने इसे सही कीमत पर लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को आकर्षित करेगा.


ये भी पढ़े: 300 गुना सब्सक्राइब हुए IPO का अलॉटमेंट आज! GMP में बंपर उछाल; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस