IPO Calendar: अगले हफ्ते आने वाली है IPO की बहार, 2 मेन बोर्ड, 2 SME खुलेंगे और 11 की होगी लिस्टिंग

देश में IPO का बाजार गुलजार है. ब्लूस्टोन ज्वेलरी (11 अगस्त) और रीगल रिसोर्सेज (12 अगस्त) के मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जबकि एसएमई सेगमेंट में आईकोडेक्स पब्लिशिंग और महेंद्र रियलटर्स के इश्यू लॉन्च होंगे. साथ ही, JSW Cememt, हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर समेत 11 कंपनियों की लिस्टिंग होगी, जिससे निवेशकों को नए अवसर मिलेंगे.

Upcoming IPO Next Week Image Credit: Canva/ Money9

IPO Calendar: अगले सप्ताह प्रायमरी मार्केट में निवेशकों के लिए कई नए अवसर आने वाले हैं. मेनबोर्ड सेगमेंट में ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल 11अगस्त को और रीगल रिसोर्सेज के आईपीओ 12 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इसके अलावा, एसएमई सेगमेंट में भी दो नए पब्लिक इश्यू लॉन्च होंगे. साथ ही, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑल टाइम प्लास्टिक्स और आठ एसएमई कंपनियां अगले सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर अपनी लिस्टिंग करेंगी. निवेशकों के लिए यह सप्ताह नए विकल्पों और संभावनाओं से भरा हुआ है.

अगले सप्ताह का मेनबोर्ड IPO

  1. BlueStone Jewellery – BlueStone का आईपीओ 11 अगस्त से 13 अगस्त तक खुला रहेगा. कंपनी बाजार से 1,540.65 करोड़ रुपये जुटाएगी. 29 शेयरों का एक लॉट साइज बनाया गया है. इसलिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,993 रुपये निवेश करने होंगे.
डिटेल्स
आईपीओ तिथि11 अगस्त 2025 से 13 अगस्त 2025 तक
फेस वैल्यू₹1 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹492 से ₹517 प्रति शेयर
लॉट साइज29 शेयर
टोटल इश्यू साइज2,97,99,798 शेयर (₹1,540.65 करोड़ तक)
फ्रेश इश्यू1,58,60,735 शेयर (₹820.00 करोड़ तक)
OFS1,39,39,063 शेयर (₹720.65 करोड़ तक)
लिस्टिंगNSE, BSE

यह भी पढ़ें: 7 अगस्त को खुल रहा इस सीमेंट कंपनी का IPO, अभी से GMP में तेजी, जानें प्राइस बैंड और कौन दिग्गज है पीछे

2. Regaal Resources – Regaal Resources का आईपीओ 12 से 14 अगस्त तक खुला रहेगा. कंपनी इसके जरिए 306 करोड़ रुपये जुटाएगी. 144 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,668 रुपये निवेश करने होंगे.

डिटेल्स
आईपीओ तिथि12 अगस्त 2025 से 14 अगस्त 2025 तक
फेस वैल्यू₹5 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹96 से ₹102 प्रति शेयर
लॉट साइज144 शेयर
टोटल इश्यू साइज3,00,00,235 शेयर (₹306.00 करोड़ तक)
फ्रेश इश्यू2,05,88,235 शेयर (₹210.00 करोड़ तक)
OFS94,12,000 शेयर (₹96.00 करोड़ तक)
लिस्टिंगBSE, NSE

अगले सप्ताह खुलने वाले SME IPO

एसएमई सेगमेंट में, आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस 11 अगस्त को और महेंद्र रियलटर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर 12 अगस्त को खुलेंगे.

बाजार में लिस्ट होगी ये कंपनी

मेनबोर्ड सेगमेंट में, हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ मंगलवार, 12 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. JSW Cement और All Time Plastics IPO गुरुवार, 14 अगस्त को सूचीबद्ध होने वाले हैं.

एसएमई सेगमेंट में, Essex Marine और BLT Logistics सोमवार, 11 अगस्त को BSE/NSE प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करेंगे. एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर, आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्रीज, ज्योति ग्लोबल प्लास्ट, पार्थ इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल्स और भदोरा इंडस्ट्रीज भी सोमवार, 11 अगस्त को लिस्ट होंगे. सावलिया फूड्स प्रोडक्ट्स और कॉनप्लेक्स सिनेमाज गुरुवार, 14 अगस्त को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.

यह भी पढ़ें: All Time Plastics IPO: 8 ब्रोकरेज ने किया रिव्यू, 75 फीसदी ने कहा ‘Subscribe’ करें, जानें क्यों लगाएं दांव?