
इन शहरों में शुरू हुआ Vodafone Idea 5G, रिचार्ज प्लान कर देगा हैरान
पिछले कई साल से मुश्किलों से गुजर रही Telecom Company Vodafone Idea के दिन क्या अब फिरने वाले हैं? क्या Vodafone Idea एक बार फिर से उड़ान भरने की तैयारी में है? क्या सरकार से मिले सपोर्ट के बाद Vi दोबारा बाजार में मजबूती हासिल कर पाएगी? ये सभी सवाल हर उस शख्स के मन में है जिसने Vodafone Idea में निवेश किया है या जिसके पास Vodafone Idea Share हैं. एक के बाद एक शहरों में Vodafone Idea 5G Network की शुरुआत कर रही है. इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही Vodafone Idea के अच्छे दिन आ सकते हैं. साथ ही Vi पर Goldman Sachs ने भी भरोसा जताया है और शेयरों की बल्क डील की है. तो चलिए डिटेल में समझिए पूरा मामला-
More Videos

India Pakistan बॉर्डर बंद फिर भी इन रास्तों से हो रहा ट्रेड, जानें कैसे चलता है दुश्मनी के बीच कारोबार

1 साल में 800 अरब डॉलर का फायदा, गोल्ड में भारत ने कैसे मारी बाजी?

India और Pakistan के बीच कारोबार बंद, फिर भी 85000 करोड़ का कारोबार कैसे?
