
सोना खरीदने की सोच रहे हैं? जानिए 10 साल में कितना मिला रिटर्न और अब क्या है एक्सपर्ट्स की राय
Akshaya Tritiya पर सोने की खरीद शुभ मानी जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपने 2015 में सोना खरीदा होता तो आज आपको कितना रिटर्न मिलता? पिछले 10 वर्षों में गोल्ड ने निवेशकों को औसतन 8-10% सालाना रिटर्न दिया है. 2015 में सोने का भाव लगभग ₹27,000 प्रति 10 ग्राम था, जबकि 2025 में यह ₹72,000 के करीब पहुंच गया है—यानि करीब 167% का रिटर्न.
हालांकि, 2024 से 2025 के बीच इसमें महज 7-8% की बढ़त देखी गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले एक साल में सोने की कीमतों में तेजी की संभावनाएं सीमित हो सकती हैं. ऐसे में निवेशकों को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर आप खरीदारी का प्लान बना रहे हैं, तो लॉन्ग टर्म निवेश सोचकर ही कदम बढ़ाएं.
यह जानकारी आपको यह समझने में मदद करेगी कि सोना अब सिर्फ परंपरा नहीं, एक समझदारी भरा निवेश भी है—लेकिन सही वक्त और रणनीति के साथ.
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस पर एक वीडियो स्क्रिप्ट या सोशल मीडिया कैप्शन भी तैयार कर दूं?
More Videos

India Pakistan बॉर्डर बंद फिर भी इन रास्तों से हो रहा ट्रेड, जानें कैसे चलता है दुश्मनी के बीच कारोबार

1 साल में 800 अरब डॉलर का फायदा, गोल्ड में भारत ने कैसे मारी बाजी?

India और Pakistan के बीच कारोबार बंद, फिर भी 85000 करोड़ का कारोबार कैसे?
