
India-US Trade Deal : ट्रंप का बड़ा बयान, डील में लग सकता है वक्त
भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement) पर जल्द बात पूरी होती नहीं दिख रही है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस डील की पहली किस्त को अंतिम रूप देने में अभी कम से कम छह महीने और लग सकते हैं. इसका मतलब है कि यह समझौता अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित 90 दिनों की “रेसिप्रोकल टैरिफ राहत विंडो” में नहीं हो पाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से चुनावी दौड़ में सक्रियता बढ़ा दी है और उन्होंने एक बार फिर ट्रेड डील्स को प्रमुख मुद्दा बनाया है. ट्रंप की रणनीति में टैरिफ यानी सीमा शुल्क एक अहम हथियार रहा है, खासकर चीन, भारत और यूरोपीय देशों के खिलाफ. यदि ट्रंप दोबारा सत्ता में आते हैं, तो ऑटो टैरिफ और अन्य व्यापारिक प्रतिबंध फिर से सख्त हो सकते हैं.
भारत इस डील के ज़रिए अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्ते मजबूत करना चाहता है, लेकिन अब यह प्रक्रिया लंबी खिंच सकती है. अगले छह महीने इस दिशा में काफी अहम रहेंगे.