रोहित, बुमराह और रणबीर की फेवरेट बनी ये कंपनी, 30 करोड़ का खेला दांव, क्या बनेगी मल्टीबैगर?
कंपनी का आईपीओ आने से पहले ही बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने इसमें निवेश किया है. जिसमें रणबीर कपूर, आमिर खान, करण जौहर, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. कंपनी ने यह राशि IPO से पहले सेकेंडरी सेल और प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए जुटाई है.

Karamtara Engineering IPO: आईपीओ बाजार में एक कंपनी को लेकर चर्चा तेज है. इस कंपनी का नाम Karamtara Engineering है. कंपनी का IPO जल्द ही आने वाला है. मजे की बात तो ये है कि IPO आने से पहले ही Karamtara Engineering फिल्म और क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियों से बड़ा निवेश मिला है. रणबीर कपूर, आमिर खान, करण जौहर, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों ने कंपनी में 105.7 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनी ने यह राशि IPO से पहले सेकेंडरी सेल और प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए जुटाई है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
IPO लाने की तैयारी
कंपनी ने जनवरी 2025 में SEBI के पास ड्राफ्ट जमा किया था जिसमें 1,750 करोड़ रुपये का IPO लाने की योजना है. इस पैसे का बड़ा हिस्सा करीब 1,050 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में यूज किया जाएगा. नवंबर 2024 तक कंपनी पर कुल 1,320 करोड़ का कर्ज था.
किसने कितना निवेश किया?
- रणबीर कपूर, आमिर खान, करण जौहर, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा ने मिलकर 30.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
- India Opportunities Growth Fund – Pinewood Strategy ने 25.51 करोड़ रुपये लगाए.
- इसके अलावा कंपनी ने जनवरी में भी 307.17 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें अनंता कैपिटल, मिथुन सचती, सिद्धार्थ सचती, Quantum State Investment Fund जैसे बड़े नाम शामिल थे.
- कंपनी के प्रमोटर्स तनवीर सिंह और राजीव सिंह ने अप्रैल में कुल 34.09 लाख शेयर अन्य निवेशकों को ₹310 प्रति शेयर के हिसाब से बेचे हैं. इससे कंपनी की वैल्यू करीब 10,411 करोड़ रुपये आंकी गई है.
इसे भी पढ़ें- मिरै एसेट म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Nifty50 Equal Weight ETF का NFO, 5000 से कर सकते हैं निवेश
आईपीओ के प्रबंधन में कौन-कौन?
इस पब्लिक इश्यू को JM Financial, ICICI Securities और IIFL Capital Services संभाल रहे हैं.
कंपनी क्या करती है?
Karamtara Engineering एक बैकवर्ड इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो सोलर एनर्जी और ट्रांसमिशन सेक्टर के लिए ढांचे, फास्टनर्स, और डिवाइस बनाती है. इसकी कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 5.67 लाख MTPA है. यह कंपनी Suzlon Energy, Inox Wind और KP Green Engineering जैसी कंपनियों से कंपटीशन करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

IPO के प्लान से तीसरी बार पीछे हटी OYO, कंपनी को सता रहा है ये डर

दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज ला रही 800 करोड़ का IPO, OFS से जुटाएगी पैसा, जानें और क्या होगा खास

Srigee DLM IPO: प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन डेट, कंपनी प्रोफाइल और जीएमपी सहित पूरी डिटेल
