दिल्ली-NCR में तेज बारिश और आंधी-तूफान का कहर, रेड अलर्ट जारी, उड़ानें प्रभावित

दिल्ली-NCR में शुक्रवार तड़के तेज बारिश और आंधी-तूफान ने दस्तक दी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है और अगले दो घंटों में 70-80 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है. कई इलाकों में जलजमाव हुआ और उड़ान सेवाएं बाधित हुईं.

दिल्ली-NCR में शुक्रवार तड़के तेज बारिश और आंधी-तूफान ने दस्तक दी.

Delhi Rain: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शुक्रवार तड़के मौसम ने अचानक करवट ली. तेज बारिश, गरज और आंधी के साथ चली तेज हवाओं ने एक ओर जहां गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है.

कई इलाकों में भारी जलजमाव

दिल्ली के लाजपत नगर, आरके पुरम और द्वारका जैसे प्रमुख इलाकों में भारी जलभराव की खबर है. लगातार बारिश और तेज हवाओं के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात में प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर के अंदर रहें, खिड़कियां-दरवाजे बंद रखें और जब तक मौसम सामान्य न हो, बेवजह यात्रा से बचें.

एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि खराब मौसम के चलते कई उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. एयर इंडिया और इंडिगो ने भी यात्रियों को अपनी उड़ानों की स्थिति चेक करने की सलाह दी है. एयर इंडिया ने बताया कि उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी मौसम की वजह से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है.

ये भी पढ़ें- पहली बार गंगा एक्सप्रेस वे पर होगी फाइटर जेट्स की लैंडिंग, यूपी के सीएम योगी रहेंगे मौजूद

हवा की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के ऊपर से एक गंभीर बादल समूह गुजर रहा है, जिसकी वजह से राजधानी में तेज हवाएं चल रही हैं. पालम स्टेशन पर हवाओं की रफ्तार 74 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जबकि प्रगति मैदान क्षेत्र में सुबह 5:30 से 5:50 के बीच हवाएं 78 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गईं. इसके अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी तेज हवाएं महसूस की गईं.

तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत

गुरुवार को सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 38.6°C और न्यूनतम 26.8°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री से नीचे बना रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.