दिल्ली-NCR में बारिश का कहर; पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, रेड अलर्ट जारी

दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश एक परिवार के लिए काल बनकर टूट पड़ी. तेज हवाओं कारण एक पेड़ टूटकर मकान पर गिर गया. जिसमें दबने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार यानी 2 मई 2025 को दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-NCR में भारी बारिश

Delhi-NCR Rain: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार की सुबह मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने कहर बरसा दिया है. मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने के बीच एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली के द्वारका स्थित खारखड़ी नाहर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और उसके तीन बच्चे शामिल हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब तेज बारिश के बीच एक विशाल पेड़ उनके कच्चे मकान पर गिर पड़ा, जिससे मकान भरभरा कर ढह गया.

पुलिस को सुबह एक PCR कॉल के जरिए इस हादसे की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया है. मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है. वहीं, महिला का पति अजय इस हादसे में घायल हुआ है.

दिल्ली में जलभराव से जनजीवन प्रभावित

भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. लाजपत नगर, आर.के. पुरम और द्वारका जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बारिश का बड़ा असर देखने को मिला है.

वहीं मौसम की खराबी के कारण 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है. एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को अलर्ट जारी कर फ्लाइट की स्थिति की जानकारी अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स से लेने को कहा है.

मौसम विभाग का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार यानी 2 मई 2025 को दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी में कहा है कि अगले दिन दिनों तक 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका भी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें, पेड़ों के नीचे न खड़े हों, बिजली के उपकरणों को अनप्लग कर दें.

आने वाले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और तेज बारिश, आंधी तथा बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम 27°C के आसपास रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें- मानसून नहीं, फिर भी क्यों सुहाना है मौसम, जानिए क्या है गर्मियों में बारिश का राज