कौन हैं वो 6 लोग जो नहीं जाएंगे पाकिस्तान, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु के एक व्यक्ति और उनके परिवार को पाकिस्तान भेजने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि नागरिकता पर अंतिम निर्णय आने तक उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई न की जाए. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को निर्देश दिया था कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान भेजा जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बेंगलुरू में रहने वाले अहमद तारिक बट और उनके परिवार के पांच अन्य सदस्यों को पाकिस्तान निर्वासन करने पर रोक लगा दी है. Image Credit: FREE PIK

India-Pakistan Tensions: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बेंगलुरू में रहने वाले अहमद तारिक बट और उनके परिवार के पांच अन्य सदस्यों को पाकिस्तान निर्वासन करने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि जब तक उनका नागरिकता संबंधी मामला निपट नहीं जाता, तब तक उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई न की जाए. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को निर्देश दिया था कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान भेजा जाएगा.

क्या है परिवार का दावा

इस मामले में परिवार का कहना है कि वे भारतीय नागरिक हैं और उनके पास भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड भी हैं. इसी आधार पर परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने सरकार को परिवार के दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया है ताकि उनकी भारतीय नागरिकता की वैधता का पता चल सके.

हाई कोर्ट में कर सकते हैं अपील

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि यदि वे सरकार के अंतिम निर्णय से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं. बता दें कि याचिकाकर्ता जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और फिलहाल बेंगलुरू में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रंप परिवार बना पाकिस्तान का मददगार! दे रहा क्रिप्टो की इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग

911 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा देश

सरकार के आदेश के बाद बुधवार तक कुल 911 पाकिस्तानी नागरिकों ने देश छोड़ दिया है. बुधवार को ही 125 और पाकिस्तानी नागरिकों ने देश छोड़ा. इसके अलावा, 15 भारतीय नागरिक जो पाकिस्तान में वीजा पर रह रहे थे, उन्होंने भी पाकिस्तान को छोड़ दिया. इसके साथ ही कुल 23 भारतीयों ने विवाद के बाद पाकिस्तान छोड़कर भारत लौटने का निर्णय लिया है.