हैदराबाद का लचर प्रदर्शन जारी, गुजरात ने 38 रनों से हराया; काम नहीं आई अभिषेक शर्मा की पारी
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराकर प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. शुभमन गिल ने 76 और जोस बटलर ने 64 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे गुजरात ने 224 रन बनाए. हैदराबाद की टीम अभिषेक शर्मा की दमदार 74 रनों की पारी के बावजूद 186 रन ही बना सकी.

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने जहां 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए, वहीं जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम सिर्फ 186 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को 38 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है.
शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए. गुजरात की तरफ से ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली. शुभमन गिल ने जहां 38 गेंदों में 76 रन बनाए, वहीं साई सुदर्शन ने 23 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. साथ ही जोस बटलर ने भी शानदार 64 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए.
गुजरात की तरफ से मध्यक्रम में वाशिंगटन सुंदर ने भी 21 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शाहरूख खान और राहुल तेवतिया ने 6-6 रन बनाए. वहीं हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें 3 सफलताएं मिलीं. वहीं पैट कमिंस और जीशान अंसारी को 1-1 विकेट मिला. इनके अलावा अन्य गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: जमकर कमा रहे हैं कंटेट क्रिएटर, 10 लाख रुपये महीना आम बात, ऑरेंज इकोनॉमी का जलवा
हैदराबाद का खराब प्रदर्शन जारी
हैदराबाद एक बार फिर रन चेज करने में कामयाब नहीं हो पाई. अभिषेक शर्मा के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. वहीं ट्रैविस हेड ने हैदराबाद के लिए 20 रनों की पारी खेली.
ईशान किशन एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 17 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना सके. हेनरिक क्लासेन ने 23 रनों की पारी खेली. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी 21, पैट कमिंस 19 और अनिकेत शर्मा 3 रन बनाए. गुजरात की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले. वहीं इशांत शर्मा और गेराल्ड कोएट्जी को 1-1 सफलता मिली.
Latest Stories

वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या AC में चढ़े तो लगेगा इतने रुपये का जुर्माना, जान लें नए पेनाल्टी रेट

अब भारत का पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर एक्शन, बाबर आजम समेत 5 खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट किए गए बैन

कौन हैं वो 6 लोग जो नहीं जाएंगे पाकिस्तान, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों लगाई रोक
