पाकिस्तान से आयात-निर्यात का फाइनल आर्डर जारी, भारत ने सभी तरह के ट्रेड को किया बैन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए सभी इम्पोर्ट और ट्रांजिट पर बैन लगा दिया है. DGFT द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हुआ है और अगले आदेश तक जारी रहेगा. यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और पब्लिक पॉलिसी के तहत लिया गया है. पाकिस्तान की पहले से जर्जर अर्थव्यवस्था को इससे गहरा झटका लग सकता है.

Pakistan import ban: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत, पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रहा है. हाल ही में भारत ने सिंधु जल समझौते को रद्द किया, वहीं पाकिस्तान के लिए अपना एयर स्पेस भी बंद कर दिया है. अब नई दिल्ली ने पाकिस्तान पर एक और बड़ा कदम उठाया है. पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान को भारत के इस फैसले से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ क्या बड़ा फैसला लिया है.
भारत ने पाकिस्तानी सामान के इम्पोर्ट पर लगाया बैन
भारत सरकार ने पाकिस्तान से होने वाले सभी सामानों के इम्पोर्ट और ट्रांजिट पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने 2 मई को एक अधिसूचना जारी करके विदेश व्यापार नीति, 2023 में एक नया प्रावधान (पैरा 2.20A) जोड़ा है, जिसमें पाकिस्तान से आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.
अधिसूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान से आने वाले या वहां से एक्सपोर्ट किए जाने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष इम्पोर्ट तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा. यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक कोई नया आदेश जारी नहीं किया जाता.
यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है. इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की स्वीकृति अनिवार्य होगी. अगर किसी को पाकिस्तान से कोई सामान मंगाना बेहद जरूरी हो, तो उसे भारत सरकार से पूर्व अनुमति लेनी होगी.
यह भी पढ़ें: एक तरफ ULLU दूसरे तरफ हरिओम, वाह रे विभु अग्रवाल… भोग और भक्ति दोनों का खेल
पाकिस्तान के निर्यात को बड़ा झटका
एक तरफ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले ही संकट से गुजर रही है, वहीं भारत के नए प्रतिबंध से उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. भारत, पाकिस्तान से सीमेंट, कपड़ा और कृषि उत्पादों का आयात करता था. 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयात पर 200 फीसदी शुल्क लगा दिया था और उसका Most Favoured Nation (MFN) दर्जा भी रद्द कर दिया था.
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत ने पाकिस्तान से केवल 4.2 लाख डॉलर का सामान आयात किया, जो पिछले साल की समान अवधि (28.6 लाख डॉलर) की तुलना में बेहद कम है.
Latest Stories

PhonePe समेत 9 कंपनियों ने सरेंडर किया NBFC रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, कारोबार से किया किनारा

अडानी रोड ट्रांसपोर्ट खरीदेगी डी पी जैन की टोल रोड कंपनी, 1342 करोड़ की डील से क्या बदलेगा

टेक ऑफ करते ही गिरा स्पाइसजेट Q400 के विमान का पहिया, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग; 75 यात्री थे सवार
