आंधी तूफान में AC चलाना चाहिए या नहीं, आउटडोर यूनिट की ऐसे करें सुरक्षा

बारिश के मौसम में एसी चलाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. मानसून के दौरान अपने एसी की सुरक्षा और रखरखाव के लिए कुछ विशेष उपाय अपनाने होंगे. आइए जानते हैं कि बारिश में एसी चलाने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और कौन सी एसी इस मौसम में सबसे अच्छी होती हैं.

क्या बारिश हो रही हो तो AC चलाना सेफ है

How to Use AC in Rainy Season: आज के दौर में AC सिर्फ एक विलासिता का साधन नहीं, बल्कि जरूरत बन गया है. चिलचिलाती गर्मी में यह हमारे घर को ठंडा और सुकूनदायक बनाता है. लेकिन जैसे ही मानसून दस्तक देता है, नमी और तेज बारिश एसी की कार्यक्षमता और उसकी सेहत को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम बारिश के मौसम में अपने एसी की सुरक्षा और देखभाल पर विशेष ध्यान दें.

क्या बारिश से AC को नुकसान होता है?

वैसे तो सामान्य बारिश से AC को कोई सीधा नुकसान नहीं होता. मगर मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान जैसी स्थितियों में आउटडोर यूनिट पर धूल, मलबा और पानी जमा हो सकता है, जिससे एयर फ्लो पर असर पड़ सकता है. साथ ही अधिक आद्रता के कारण एसी को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे उसके कॉम्पोनेंट्स पर जोर पड़ता है.

बारिश के मौसम एसी की सुरक्षा कैसे करें ?

बारिश के मौसम में इन बातों को ध्यान रखकर आप अपने एसी की सेफ्टी को बढ़ा सकते हैं- जैसे,
खड़ा पानी: अगर एसी की बाहरी यूनिट के आसपास पानी भर जाए, तो उसे तुरंत बंद करें और पानी हटाएं. पानी से इलेक्ट्रिकल डैमेज हो सकता है.
ड्रेनेज सिस्टम साफ रखें: सुनिश्चित करें कि ड्रेनेज पाइप बंद न हो ताकि पानी यूनिट के अंदर न जाए.
तेज हवाएं और ओले: यूनिट को स्ट्रैप या कवर से बांध दें। ओलों से बचाने के लिए भारी वाटरप्रूफ कपड़े का कवर काम आता है.
बिजली कड़कने पर: एसी को बंद करके प्लग निकाल दें। इससे शॉर्ट सर्किट और सर्ज प्रोटेक्शन से बचाव होगा.

बारिश के बाद एसी में दिखे ये लक्षण, तो हो जाएं सतर्क

  • अजीब आवाजें आना
  • ठंडक में कमी
  • बार-बार एसी का ट्रिप होना
  • यूनिट में जंग लगना
  • ऐसे संकेतों पर तुरंत किसी प्रोफेशनल से जांच करवाना समझदारी होगी.

क्या विंडो एसी बारिश में सुरक्षित हैं?

विंडो AC भी पूरी तरह सुरक्षित होते हैं, बशर्ते उनकी फिटिंग सही हो और पानी निकलने का रास्ता खुला हो. हालांकि उनकी देखभाल थोड़ी ज्यादा जरूरी होती है. जैसे- बारिश के बाद यूनिट में पानी न जमा हो, इसका ध्यान रखें. लंबे समय तक बारिश होने पर यूनिट को कवर करें.बारिश से पहले एसी की सर्विसिंग करवाना एक अच्छा कदम है. फिल्टर को महीने में कम से कम दो बार साफ करें.

बारिश में एसी चलाना चाहिए या नहीं?

अगर हल्की बारिश हो रही हो और एसी की यूनिट सुरक्षित हो, तो इसे चलाया जा सकता है. लेकिन तेज बारिश, तूफान या ओले पड़ने की स्थिति में एसी को बंद करना ही बेहतर है. खासतौर पर अगर आउटर यूनिट खुली जगह में है, तो सावधानी बेहद जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- फर्जी सिम कार्ड से OLX पर इस तरह ठग यूजर्स को लगा रहे हैं चूना, खरीदारी करते समय रहें सतर्क