Gold Rate Today: सोने की चमक पड़ी फीकी, इंटरनेशनल लेवल पर 16.61 डॉलर प्रति औंस फिसला, MCX पर तेजी
निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) पर है जिससे सोने में इंटरनेशनल लेवल पर गिरावट आई है, हालांकि भारतीय बाजार में इसका ज्यादा असर नहीं दिखा. तो कितने हैं 24 कैरेट गोल्ड के दाम, यहां देखें पूरी डिटेल.

Gold Rate Today: फेड की ओर से ब्याज दर कटौती की संभावनाओं के कम होने से बाजार में अनिश्चितता का महौल है. इसके अलावा निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) पर भी है, जिससे निवेशक सतर्क हैं. इन कारणों के चलते सोने में बनी तेजी कम हो रही है. यही वजह है कि इंटरनेशनल लेवल पर 16 जुलाई को सोना 16.20 डॉलर प्रति औंस लुढ़ककर 3333 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. हालांकि MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर इसका खास असर नहीं पड़ा. बुधवार को यहां सोने की कीमत 97,406 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, आज इसमें 195 रुपये की मामूली बढ़त देखने को मिली. हालांकि पिछले हफ्ते सोने में रैली देखने को मिली थी, जो अब खत्म होती नजर आ रही है.
चांदी की बात करें तो MCX पर आज इसकी कीमत 111,761 रुपये प्रति किलो मिल रही है. इसमें 275 रुपये की तेजी देखने को मिली. पेटीएम पर आज एक ग्राम सोने की कीमत 10040 रुपये है.
रिटेल में क्या है भाव?
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 16 जुलाई को 24 कैरेट गोल्ड के दाम 100200 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 15 जुलाई को ये 100310 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, यानी आज इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत आज 91850 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि कल इसके रेट 91950 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.
PPI डेटा पर टिकी निगाहें
निवेशकों का ध्यान बुधवार को जारी होने वाले अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) डेटा पर टिका है, जो अमेरिका में महंगाई के रुझानों के बारे में संकेत देगा. 15 जुलाई को सरकारी आंकड़ों से पता चला कि जून में अमेरिकी महंगाई दर फरवरी के बाद के उच्चतम स्तर 2.7 फीसदी (वर्ष-दर-वर्ष) पर पहुंच गई, जिसका मुख्य कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां हैं. ताजा PPI आंकड़ों से पहले कुछ रीस्ट्रक्चरिंग व्यापार ने अमेरिकी डॉलर (USD) को 24 जून के बाद के उच्चतम स्तर से नीचे ला दिया था, जिसका फायदा सोने को को मिल रहा था. मगर बाजार के रुख को देखते हुए सोने की तेजी थोड़ी कम हुई है, हालांकि निवेशक अभी भी इसके प्रति बुलिश रवैया रख रहे हैं.
Latest Stories

कैबिनेट ने NTPC के लिए 20000 करोड़ और NLCIL के लिए 7000 करोड़ किए मंजूर, जानें- पैसों का क्या करेंगी कंपनियां

बॉन्ड्स के जरिये 20000 करोड़ जुटाएगा SBI, बोर्ड ने दी मंजूरी; शेयर प्राइस में 1.72 फीसदी का उछाल

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद, PSU बैंक के शेयर चमके; मेटल इंडेक्स में गिरावट
