Bitcoin vs XRP Return: एक वर्ष में किसने कराई ज्यादा कमाई, किसमें है आगे ज्यादा मुनाफे का मौका?
Bitcoin vs XRP दोनों पूरी तरह अलग-अलग तरह की क्रिप्टोकरेंसी हैं. हालांकि, एक निवेशक के नजरिये से देखा जाए, तो दोनों क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले एक साल में लगातार अच्छा रिटर्न दिया है. हालांकि, अगर दोनों के बीच तुलना की जाए, तो बिटकॉइन से कई सौ गुना कम कीमत वाले XRP ने ज्यादा रिटर्न दिया है.

Bitcoin 1.23 लाख डॉलर के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद फिलहाल करीब 1.18 लाख डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है. वहीं, XRP 3.40 डॉलर के ऑल टाइम हाई से करीब 15 फीसदी नीचे 2.95 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, दोनों क्रिप्टोकरेंसी के पिछले एक साल के प्रदर्शन को देखें तो XRP का प्रदर्शन Bitcoin से कई गुना बेहतर रहा है.
एक साल में बिटकॉइन का रिटर्न
फिलहाल, बिटकॉइन 1.18 लाख डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा है, जबकि ठीक एक साल पहले यानी 16 जुलाई, 2024 को एक बिटकॉइन का भाव 64,770 डॉलर था. इस तरह ठीक एक वर्ष के भीतर बिटकॉइन ने 83.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 2016 से अब तक बिटकॉइन ने 26,092.93 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

कितना बढ़ सकता है बिटकॉइन?
क्रिप्टो निवेशक और एनालिस्टों का मानना है कि अगले एक साल के भीतर बिटकॉइन 2 लाख डॉलर के पार जा सकता है. वहीं, ‘रिच डैड पुअर डैड’ फेम लेखक और निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी ने अप्रैल में दावा किया था कि 2030 तक बिटकॉइन की कीमत 10 लाख डॉलर से ज्यादा हो जाएगी. इन अनुमानों के आधार पर माना जा सकता है कि बिटकॉइन में आगे भी ग्रोथ की संभावना बनी हुई है.
एक साल में XRP का रिटर्न
इंटर-बैंक क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन की सुविधा देने वाले XRP लेजर के नेटिव टोकन XRP ने पिछले एक साल में 421.50 फीसदी रिटर्न दिया है. 16 जुलाई, 2024 को इसकी कीमत 0.57 डॉलर थी, जो 16 जुलाई, 2025 को बढ़कर 2.95 डॉलर हो गई है. इस तरह बिटकॉइन से कीमत में कई गुना कम होने के बावजूद XRP ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. अगर किसी ने एक साल पहले XRP में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उस निवेश की कीमत बढ़कर 4.21 लाख रुपये हो गई होती.

आगे कितना रिटर्न दे सकता है XRP?
ट्रेडिंगव्यू पर दिए गए क्रिप्टो एनालिस्ट यश जैन के टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक आने वाले 6 महीने के भीतर XRP की कीमत 5 डॉलर तक पहुंच सकती है, जो मौजूदा प्राइस से करीब 41 फीसदी अपसाइड है. वहीं, अलग-अलग विश्लेषणों में यह भी अनुमान लगाया गया है कि XRP की क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन सेटलमेंट सुविधा के उपयोग में वृद्धि से इसकी कीमत और बढ़ सकती है. टेक्निकल इंडिकेटर्स के अनुसार XRP फिलहाल एक स्ट्रॉन्ग बायिंग जोन में बना हुआ है.

मार्केट कैप और वॉल्यूम
Bitcoin का मार्केट कैप फिलहाल 1.2 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा है, जो इसे क्रिप्टो बाजार का निर्विवाद लीडर बनाता है. वहीं, XRP का मार्केट कैप करीब 35 अरब डॉलर के आसपास है. हालांकि, दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल हैं.
फंडामेंटल अंतर
Bitcoin जहां एक डिजिटल स्टोर ऑफ वैल्यू है, जिसे अक्सर क्रिप्टो गोल्ड कहा जाता है क्योंकि इसकी लिमिटेड सप्लाई और जटिल क्रिप्टोग्राफिक कोड इसे दुर्लभ बनाते हैं. वहीं XRP एक फास्ट ट्रांजैक्शन इंटरबैंक पेमेंट सिस्टम के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस तरह दोनों के उद्देश्य और प्रकृति पूरी तरह से अलग हैं.
दोनों में से कौन देगा ज्यादा रिटर्न?
Bitcoin आने वाले समय में एक स्थिरता के साथ रिटर्न देने वाला एसेट माना जा सकता है. इससे एक साल में 20 से 40 फीसदी रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. वहीं XRP एक हाई-रिस्क हाई-रिवार्ड कैटेगरी का एसेट है. अगर कुछ लंबित कानूनी मामले इसके पक्ष में आते हैं और बैंकिंग सिस्टम में इसकी उपयोगिता बढ़ती है, तो यह 50 से 70 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो एसेट, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अनिल अंबानी की ये कंपनी जुटाएगी 6000 करोड़, शेयर दे चुका है 130 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न

सरकार ने दी 27000 करोड़ निवेश की मंजूरी, तो NTPC Green समेत इस कंपनी के शेयर ने भरी उड़ान; इतनी आई तेजी

दिसंबर तक NIFTY पहुंच सकता है 26,889, PL Capital की रिपोर्ट; ये बताई Bullish Outlook की वजह
