फर्जी सिम कार्ड से OLX पर इस तरह ठग यूजर्स को लगा रहे हैं चूना, खरीदारी करते समय रहें सतर्क
हैदराबाद पुलिस ने OLX पर फर्जी विज्ञापन के जरिए ठगी करने वाले आंध्र प्रदेश के युवक को गिरफ्तार किया है.आरोपी फर्जी पते पर सिम कार्ड जारी कर OLX यूजर्स को निशाना बनाता था और ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद फरार हो जाता था.

Fake SIM cards: हैदराबाद पुलिस ने खुलासा किया है कि अपराधी फर्जी सिम कॉर्ड के जरिए ऑनलाइन शापिग प्लेटफॉर्म olx पर लोगों के धोखाधड़ी का शिकार बना रहें हैं. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी पर फर्जी पते पर सिम कार्ड जारी कर OLX जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ठग सिम प्रमोटर और फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करता था और उसे कंपनी की ओर से डेमो सिम कार्ड दिए गए थे. आरोपी ने इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल साइबर अपराध में किया और फर्जी पते से दर्जनों सिम एक्टिवेट किए.
कैसे करता था ठगी?
तेलंगाना टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर और उसके साथी OLX जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर असली मोबाइल विज्ञापनों की जानकारी कॉपी कर सोशल मीडिया पर वही विज्ञापन दोबारा पोस्ट करते थे. जब कोई ग्राहक इन विज्ञापनों पर संपर्क करता, तो आरोपी खरीदार और असली विक्रेता दोनों को एक ही स्थान पर बुलाता. ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद आरोपी अपना फोन बंद कर फरार हो जाता था.
14 मामलों में आरोपी
मुनव्वर बाशा अब तक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 14 साइबर फ्रॉड मामलों में शामिल पाया गया है. उसने तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा दिया है. साइबर क्राइम अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह का मकसद OLX जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय ग्राहकों को निशाना बनाकर पैसे ऐंठना था.फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- इन तरीकों से पता करें कि शॉपिंग वेबसाइट असली है या नकली, नहीं तो हो जाएंगे साइबर फ्रॉड के शिकार
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन खरीदारी करते समय सतर्क रहें और अनजान नंबरों से आए कॉल या पेमेंट रिक्वेस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया न दें. साथ ही किसी भी लेन-देन से पहले समान की जांच और विश्वसनीयता की पुष्टि जरूर करें.
Latest Stories

आंधी तूफान में AC चलाना चाहिए या नहीं, आउटडोर यूनिट की ऐसे करें सुरक्षा

WhatsApp का बड़ा बदलाव, अब हर महीने सिर्फ 35 ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज पाएंगे यूजर्स; नए बीटा अपडेट में शुरू हुआ ट्रायल

Vivo Y19 5G भारत में लॉन्च, 5,500 mAh की बैटरी के साथ मिल रहे हैं AI फीचर्स; 13 हजार से कम है दाम
