इन तरीकों से पता करें कि शॉपिंग वेबसाइट असली है या नकली, नहीं तो हो जाएंगे साइबर फ्रॉड के शिकार

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय असली और नकली वेबसाइट में फर्क करना ज़रूरी है, वरना आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. HTTPS, असली डोमेन, रिव्यू, और सिक्योर पेमेंट जैसे संकेतों से आप असली ई-कॉमर्स साइट की पहचान कर सकते हैं. जानते है कि कैसे पहचानें असली वेबसाइट और बचें ऑनलाइन धोखाधड़ी से.

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय असली और नकली वेबसाइट में फर्क करना जरूरी है. Image Credit: FREE PIK

Fake Shopping Website Detection: आज के दौर में आप घर बैठे खाने से लेकर लगभग हर चीज ऑनलाइन मंगा सकते हैं. ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनियां कुछ ही मिनटों में आपका ऑर्डर आपके दरवाजे तक पहुंचा देती हैं. देश में ऑनलाइन ऑर्डर करने का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है. इस ट्रेंड में ऑनलाइन शॉपिंग की हिस्सेदारी और भी तेजी से बढ़ रही है. इसी के चलते ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इनकी संख्या इतनी अधिक हो गई है कि कई बार यूजर असली और नकली वेबसाइट में फर्क नहीं कर पाते और फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं.

कैसे होता है फ्रॉड

साइबर अपराधी ऐसी फर्जी वेबसाइट बनाते हैं जो किसी बड़ी वेबसाइट की कॉपी होती है या फिर कोई नई नकली वेबसाइट बनाकर ग्राहकों को लुभावने ऑफर्स देते हैं. लोग ऐसी साइटों पर शॉपिंग करने आते हैं, जहां दिखावे के लिए प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं, लेकिन वास्तव में वहां से कोई खरीदारी नहीं होती.

जब ग्राहक किसी प्रोडक्ट का चयन करते हैं, तो उनसे पहले ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा जाता है. एक बार पेमेंट करने के बाद ग्राहक दोबारा उस वेबसाइट पर विजिट नहीं कर पाते या फिर “Page Not Found” दिखता है. कुछ वेबसाइटें असली जैसी लगती हैं, लेकिन न तो डिलीवरी होती है और न ही कोई सर्विस. कई बार फ़िशिंग के ज़रिए ये साइटें ग्राहकों का डाटा चुरा लेती हैं और उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेती हैं.

ये भी पढ़ें- टेलीग्राम से क्रिप्टो फ्रॉड, हैदराबाद के इस शख्स के 1.6 करोड़ डूबे, इस तरह दिया जाता है झांसा

कैसे करें पहचान

  • URL जांचें: असली वेबसाइट हमेशा HTTPS से शुरू होती है, सिर्फ HTTP से नहीं. वेबसाइट एड्रेस के पास ताले (lock) का आइकन जरूर देखें.
  • डोमेन नाम सत्यापित करें: फर्जी साइटें अक्सर प्रसिद्ध ब्रांड के नामों की गलत स्पेलिंग (जैसे amaz0n.com) का उपयोग करती हैं.
  • About & Contact जानकारी देखें: असली वेबसाइट पर विस्तृत “About Us” सेक्शन, सही फोन नंबर, पता और एक्टिव कस्टमर सपोर्ट होता है.
  • रिव्यू जांचें: Google या Trustpilot जैसी वेबसाइटों पर रिव्यू पढ़ें. साइट पर दिख रहे रिव्यू पर पूरी तरह भरोसा न करें.
  • सोशल मीडिया प्रेजेंस: देखें कि उस ब्रांड की सोशल मीडिया प्रोफाइल है या नहीं और क्या वह नियमित रूप से अपडेट होती है.
  • रिटर्न और प्राइवेसी पॉलिसी: असली वेबसाइट पर स्पष्ट रिटर्न, रिफंड और प्राइवेसी पॉलिसी उपलब्ध होती है.
  • सुरक्षित पेमेंट विकल्प: वेबसाइट पर Razorpay, PayPal, UPI जैसे सुरक्षित और भरोसेमंद पेमेंट विकल्प उपलब्ध होने चाहिए.