डॉली बनीं CCD के लिए पारस पत्थर, 2 दिन में 20% चढ़े शेयर, कमाई ₹1280000000, मालविका फिर कर रहीं कमाल!
डॉली खन्ना का इस कंपनी में निवेश यह दिखाता है कि Coffee Day Enterprises में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना है। हालांकि कंपनी फिलहाल घाटे में है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, डॉली खन्ना ने कंपनी में 32,78,440 शेयर खरीदे हैं, जो कुल मिलाकर कंपनी की 1.55 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं.

Coffee Day Enterprises Ltd. जो कि कैफे कॉफी डे (CCD) की पेरेंट कंपनी है. एक बार फिर चर्चा में आ गई है. इस बार वजह है देश की जानी-मानी निवेशक डॉली खन्ना का इस कंपनी में निवेश करना. कंपनी के ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, डॉली खन्ना ने इसमें 1.55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे निवेशकों के बीच कंपनी शेयर रडार पर आ गए हैं. कंपनी के शेयर पिछले 2 दिन में 20 फीसदी चढ़ चुके हैं. जिसके बाद निवेशकों के 128 करोड़ कमा लिए. अभी भी शेयर अपने एक साल के हाई से 27 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. पिछले कुछ महीने पहले कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया फिर से शुरू हुई थी, जिसके बाद इसको लेकर काफी चर्चा रही थी.
शेयरों का हाल
Coffee Day Enterprises के शेयर बुधवार को 39.96 के आसपास ट्रेड कर रहे थे. हालांकि यह अभी भी अपने 52 सप्ताह के हाई 54.44 से करीब 27 फीसदी नीचे है, लेकिन बीते 5 वर्षों में शेयर ने लगभग 88 फीसदी रिटर्न दिया है.

- बीते एक हफ्ते में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
- एक महीने में शेयर 1.3 फीसदी की तेजी रही है.
- एक साल में शेयर 21 फीसदी टूटा है.
डॉली खन्ना की एंट्री
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, डॉली खन्ना ने कंपनी में 32,78,440 शेयर खरीदे हैं, जो कुल मिलाकर कंपनी की 1.55 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं. डॉली खन्ना को आमतौर पर उन कंपनियों में निवेश करने के लिए जाना जाता है जिनमें लंबी अवधि में ग्रोथ की संभावना होती है. उनकी एंट्री को बाजार में एक भरोसे का संकेत माना जाता है.
पति की मौत के बाद संभाली जिम्मेदारी, मालविका हेगड़े ने बचाई कंपनी
वी.जी. सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी पत्नी मालविका हेगड़े ने हार नहीं मानी और काफी डे एंटरप्राइजेस (CCD) को संभालने की पूरी जिम्मेदारी उठाई. जब उन्होंने कंपनी की कमान संभाली, तब उसकी सात सहायक कंपनियों पर मार्च 2022 तक 960 करोड़ रुपये का भारी कर्ज था. लेकिन मालविका ने लगातार मेहनत और सूझबूझ से न सिर्फ कंपनी का रेवेन्यू बढ़ाया, बल्कि दो सालों में कर्ज घटाकर 465 करोड़ रुपये तक ला दिया. घाटे में डूबी कंपनी को उन्होंने मुनाफे की राह पर लाकर खड़ा कर दिया था और साबित किया कि मजबूत इरादों से कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है. हालांकि बाद में एक बार फिर कंपनी हिचकोले खाने लगी और वह दिवालिया प्रक्रिया तक पहुंच गई. लेकिन जिस तरह डॉली खन्ना ने निवेश किया है, उससे साफ है कि मालविका ने अभी हिम्मत नहीं हारी है.
कॉफी डे एंटरप्राइजेज को तिमाही में हुआ घाटा, लेकिन बढ़ी कमाई
कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने 13 फरवरी 2025 को अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए. इस दौरान कंपनी की कुल कमाई (टॉपलाइन) में 9.15 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद कंपनी को 10.28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. यह पिछली वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुए 69.18 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले काफी गिरावट है. हालांकि पिछली तिमाही यानी दूसरी तिमाही (Q2) की तुलना में कंपनी की कमाई में 4.11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें- बड़े ऑर्डर्स की बौछार: कंपनी को मिले ₹551 करोड़ के प्रोजेक्ट, शेयर में हलचल और कर्ज लगभग जीरो
कंपनी के बारे में
Coffee Day Enterprises Ltd. न सिर्फ भारत में बल्कि यूरोप और जापान जैसे देशों में भी अपने कैफे कॉफी डे (CCD) ब्रांड के तहत आउटलेट्स चलाती है. कंपनी के तीन प्रमुख सेगमेंट हैं.
- कैफे, वेंडिंग मशीनें और रिटेल कॉफी ब्रांड
- होटल और सर्विसेस
- प्रीमियम कैफे जैसे Coffee Day Square, और CCD Xpress जैसी क्विक सर्विस चेन
- कंपनी ऑटोमैटिक और सेमी-ऑटोमैटिक कॉफी वेंडिंग मशीनें भी कंपनियों और ऑफिसों को उपलब्ध कराती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सरकार ने दी 27000 करोड़ निवेश की मंजूरी, तो NTPC Green समेत इस कंपनी के शेयर ने भरी उड़ान; इतनी आई तेजी

दिसंबर तक NIFTY पहुंच सकता है 26,889, PL Capital की रिपोर्ट; ये बताई Bullish Outlook की वजह

Mutual Funds ने जून में किए बड़े फेरबदल, TCS और Reliance में की बिकवाली, इन शेयरों पर लगाया दांव
