इस राज्य में मूवी टिकट हुआ सस्ता, 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगा रेट, जल्द लांच होगा सरकार का OTT प्लेटफॉर्म
कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने मल्टीप्लेक्स सहित सभी सिनेमाघरों में टिकट की अधिकतम कीमत ₹200 निर्धारित की है, जैसा कि 2025-26 के बजट में ऐलान किया गया था. इसके साथ ही, सरकार कन्नड़ फिल्मों के लिए OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने और मैसूर में 500 करोड़ रुपये की लागत से फिल्म सिटी बना रही है. हालांकि, 2017 में भी इसी तरह की टिकट सीमा की घोषणा को उच्च न्यायालय में चुनौती मिली थी.

Price Cap on Film Ticket in Karnataka: कर्नाटक में मनोरंजन जगत के लिए एक खुशखबरी है. सिद्धारमैया सरकार ने राज्य भर में फिल्म टिकटों की कीमतों पर एक सीमा निर्धारित करने का आदेश दिया है. नए निर्देश के अनुसार, अब सभी मल्टीप्लेक्स के टिकटों की कीमत अधिकतम 200 रुपये होगी. हालांकि, यह कोई पहला अवसर नहीं है जब इस तरह की बात कही गई हो. वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में भी इसका उल्लेख किया गया था. इसके साथ ही, कर्नाटक सरकार अपना OTT (Over The Top) प्लेटफॉर्म लॉन्च करने पर भी विचार कर रही है.
बजट 2025-26 में की गई थी घोषणा
कर्नाटक सरकार ने 2025-26 के बजट में घोषणा की थी कि मल्टीप्लेक्स सहित राज्य के सभी सिनेमाघरों में प्रत्येक शो के टिकट की अधिकतम कीमत 200 रुपये होगी. कर्नाटक फिल्म अकादमी के स्वामित्व वाली 2.5 एकड़ जमीन पर मल्टीप्लेक्स फिल्म थिएटर बनाने की भी योजना है. स्थानीय कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए, कर्नाटक सरकार कन्नड़ फिल्मों का अपना OTT (Over-The-Top) प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना बना रही है.
2017 से हाई कोर्ट में अटका है मामला
2017 में भी सिद्धारमैया सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमतें 200 रुपये तक सीमित होगी. सरकार 2 मई, 2017 को इस संबंध में एक सरकारी आदेश जारी किया. इस आदेश को कर्नाटक उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई. बाद में यह सीमा हटा ली गई और सिनेमाघरों ने खुद से टिकट के दाम निर्धारित किया.
₹500 करोड़ की लागत से बन रही फिल्म सिटी
मैसूर में 500 करोड़ रुपये की लागत से फिल्म सिटी बनाई जा रही है. इसके लिए 150 एकड़ जमीन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को ट्रांसफर कर दी गई है.
राष्ट्रीय औसत से ₹66 अधिक हैं टिकट के दाम
स्टैटिस्टा के अनुसार भारत में फिल्म टिकटों की कीमतों में 2023 की तुलना में 2024 में मामूली बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल टिकटों की औसत कीमत 134 रुपये रही थी. सरकार के इस फैसले के बाद भी कर्नाटक में टिकटों की कीमत राष्ट्रीय औसत से 66 रुपये तक अधिक है.

Latest Stories

कैबिनेट ने NTPC के लिए 20000 करोड़ और NLCIL के लिए 7000 करोड़ किए मंजूर, जानें- पैसों का क्या करेंगी कंपनियां

बॉन्ड्स के जरिये 20000 करोड़ जुटाएगा SBI, बोर्ड ने दी मंजूरी; शेयर प्राइस में 1.72 फीसदी का उछाल

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद, PSU बैंक के शेयर चमके; मेटल इंडेक्स में गिरावट
