Gold Rate Today: लगातार तीसरे दिन सोने में तेजी जारी, जानें क्यों बढ़ रही कीमत
सोने की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. वैश्विक अनिश्चितता को देखते हुए निवेशक सुरक्षित निवेश माने जाने वाले गोल्ड की ओर रुख कर रहे हैं. डॉलर के कमजोर होने से भी सोना मजबूत हुआ है. जिस वजह से इंटरनेशनल और घरेलू दोनों बाजार में सोने की कीमतें बढ़ी हैं.

Gold and Silver rate today: सोने की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. बुधवार को भी सोने की कीमतों ने अपनी रिकॉर्ड रैली को आगे बढ़ाया. बाजार अनिश्चितता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से इस महीने ब्याज दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद ने सोने की मांग को मजबूत कर दिया है. यही वजह है कि स्पॉट गोल्ड 0145 GMT पर 0.1% बढ़कर 3,537 डॉलर प्रति औंस पर था, जो सेशन के दौरान 3,546.99 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद था. वहीं दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.3% बढ़कर 3,602.50 डॉलर पर पहुंच गए.
सुबह 9:30 बजे तक स्पॉट गोल्ड 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 3,531.3 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते नजर आए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर भी सोने में हल्की तेजी जारी रही. सोना आज 263 रुपये बढ़कर 106,055 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 15 रुपये के नाममात्र बढ़त के साथ 122,656 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
रिटेल में क्या है हाल?
रिटेल पर नजर डालें तो 3 सितंबर को तनिष्क की वेबसाइट पर 24 कैरेट गोल्ड के भाव 106530 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, जबकि 2 सितंबर को इसके रेट 106310 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, यानी आज इसमें तेजी का रुख रहा. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड के रेट आज तनिष्क की वेबसाइट पर 97650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो कल 97450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
कीमतों में आए उछाल की वजह
17 सितंबर को अमेरिकी फेड रेट कट पर लिए अपने फैसले की घोषणा करेगा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सीएमई ग्रुप के फेडवॉच टूल से पता चलता है कि बाजार इस महीने 25 बेसिस पॉइंट्स के फेड रेट कट की 92 प्रतिशत संभावना जता रहा है. फेड के रेट कट की उम्मीदों के अलावा, ट्रंप के टैरिफ से सोने की कीमतों को बल मिल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत पर लगाया गया ट्रंप टैरिफ का मसला जल्दी खत्म होने वाला नहीं है. इस आर्थिक अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतें बढ़ रही हैं. इसमें आगे भी तेजी जारी रहने का अनुमान है.
Latest Stories

Zomato से ऑर्डर हुआ और भी महंगा, अब 20% ज्यादा देनी होगी प्लैटफॉर्म फीस, 2 साल में 500% बढ़ोतरी

Rupee vs Dollar: लगातार तीसरे दिन कमजोर हुआ रुपया, 88.15 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

GST Council Meeting: रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती, कार-इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी घटेगा टैक्स, EVs पर खींचतान
