Anlon Healthcare IPO: महज 1.1% प्रीमियम पर फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला बड़ा मुनाफा
इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को कुछ खास फायदा होता नहीं दिखा. इस IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. तीन दिन की बोली अवधि खत्म होने तक इश्यू को कुल 7.12 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. इसमें रिटेल निवेशकों का जोश सबसे ज्यादा दिखा और उनका हिस्सा 47.26 गुना भर गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का कोटा 10.61 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Anlon Healthcare IPO: बुधवार, 3 सितंबर को Anlon Healthcare के शेयरों की बाजार में एंट्री रही फीकी. NSE पर शेयर 92 रुपये पर लिस्ट हुए, जो IPO प्राइस 91 रुपये के मुकाबले महज 1.10 फीसदी की बढ़त है. वहीं BSE पर शेयर ने 91 रुपये पर ही डेब्यू किया, यानी इश्यू प्राइस पर लिस्टिंग रही. IPO की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और एक्सपर्ट्स के अनुमान के अनुरूप ही रही. लिस्टिंग से पहले Anlon Healthcare IPO का GMP सिर्फ 1 रुपये चल रहा था.
आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारी
विवरण | जानकारी |
---|---|
इश्यू ओपनिंग डेट | 26 अगस्त 2025 |
इश्यू क्लोजिंग डेट | 29 अगस्त 2025 |
इश्यू प्राइस | 86.00 – 91.00 रुपये प्रति शेयर |
आईपीओ लिस्टिंग | BSE, NSE |
इश्यू टाइप | बुक बिल्ड इश्यू |
कुल इश्यू साइज | 121.03 करोड़ रुपये |
फ्रेश इश्यू | 121.03 करोड़ रुपये |
फेस वैल्यू | 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर |
प्रमोटर होल्डिंग (प्री IPO) | 70.26% |
प्रमोटर होल्डिंग (पोस्ट IPO) | 52.68% |
कैसा रहा सब्सक्रिप्शन ?
Anlon Healthcare IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. तीन दिन की बोली अवधि खत्म होने तक इश्यू को कुल 7.12 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. इसमें रिटेल निवेशकों का जोश सबसे ज्यादा दिखा और उनका हिस्सा 47.26 गुना भर गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का कोटा 10.61 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 1.07 गुना भरा. कुल मिलाकर, इस IPO में निवेशकों, खासकर रिटेल इन्वेस्टर्स की तरफ से मजबूत मांग देखने को मिली.
पैसों का इस्तेमाल कहां होगा?
IPO से जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार (30.7 करोड़ रुपये), वर्किंग कैपिटल की जरूरतों (43.15 करोड़ रुपये), कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. यह निवेश कंपनी की विकास योजनाओं और ग्लोबल लेवल पर विस्तार को मजबूती देगा.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 66.6 करोड़ रुपये की आय पर 9.65 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह पिछले साल की तुलना में बेहतर है, जब कंपनी की आय 112.9 करोड़ रुपये और मुनाफा 5.82 करोड़ रुपये था. जनवरी 2025 तक के दस महीनों में कंपनी ने 77.2 करोड़ रुपये की आय और 12 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया.
कंपनी की ताकत
Anlon Healthcare एक R&D आधारित केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) बनाती है. इनका इस्तेमाल दवाओं, न्यूट्रास्युटिकल्स, पर्सनल केयर और पशु स्वास्थ्य उत्पादों में होता है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 142 उत्पाद हैं—जिनमें से 65 पहले से कमर्शियलाइज्ड हैं, 28 पायलट स्टेज पर हैं और 49 अभी लैब टेस्टिंग में हैं. खास बात यह है कि कंपनी भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जो लॉक्सोप्रोफेन सोडियम डाइहाइड्रेट बनाती है, जो दर्द और सूजन के इलाज में उपयोगी API है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस इंफ्रा कंपनी को NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर, दमदार है कंपनी का ऑर्डर बुक, शेयरों में दिखेगी हलचल!

आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल से जुड़े इस IPO ने किया निराश, शेयरों की फीकी लिस्टिंग, 2.78% प्रीमियम पर लिस्ट

GST मीटिंग से पहले बाजार अलर्ट! कभी तेजी तो कभी गिरावट; मेटल, सरकारी बैंक और ऑटो शेयरों चढ़े
