इस इंफ्रा कंपनी को NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर, दमदार है कंपनी का ऑर्डर बुक, शेयरों में दिखेगी हलचल!

Highway Infrastructure को NHAI से लगभग 70 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है, जिसके तहत उसे उत्तर प्रदेश के NH-28 पर टोल कलेक्शन और शौचालयों का रखरखाव करना होगा. कंपनी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है. यह ऑर्डर कंपनी के ऑर्डर बुक को और मजबूत बनाएगा.

Highway Infrastructure received new order Image Credit: X/Highway infra.

Highway Infrastructure received new order: EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Highway Infrastructure के शेयरों में आने वाले दिनों में हलचल देखी जा सकती है. इसके पीछे की वजह इस कंपनी को मिले 69,77,77,777 रुपये का ऑर्डर है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उत्तर प्रदेश में NHAI (National Highways Authority of India) से कंपनी को यह ऑर्डर मिला है. इसकी अवधि एक साल है. ध्यान हो कि कंपनी पिछले महीने ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई है.

क्या और कहां है काम?

Highway Infrastructure को एक नया ऑर्डर NHAI से मिला है. इसके तहत कंपनी उत्तर प्रदेश में NH-28 पर टोल टैक्स वसूलेगी. इसके साथ ही वहां लगे शौचालयों की सफाई और रखरखाव भी Highway Infrastructure की जिम्मेदारी होगी. कंपनी NH-28 पर लगभग 362 किलोमीटर के स्ट्रेच पर टोल कलेक्शन करेगी. साथ ही शौचालयों में जरूरत की चीजें भी समय-समय पर भरनी होंगी. यह काम इसलिए दिया गया है ताकि चलने वाले रास्ते और सुविधाएं साफ-सुथरी और आरामदायक रहें.

क्या है शेयरों का हाल?

3 अगस्त को बाजार खुलते ही इसके शेयर में मामूली गिरावट देखी गई. अभी कंपनी के शेयर 94.28 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. Highway Infrastructure 12 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुई. बीएसई पर शेयर 117 और एनएसई पर 115 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुए थे. यानी इश्यू प्राइस से 67 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी.

दमदार है हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का ऑर्डर बुक

SBI सिक्योरिटीज के अनुसार, हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का मई 2025 तक की ऑर्डर बुक 666.3 करोड़ रुपये थी, जिसमें टोल कलेक्शन का ऑर्डर बुक 59.5 करोड़ और ईपीसी बिजनेस की ऑर्डर बुक 607 करोड़ रुपये थी. कंपनी 11 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में कारोबार करती है. लगभग 70 करोड़ रुपये के इस नए ऑर्डर के बाद कंपनी का ऑर्डर बुक और दमदार हो गया है.

क्या करती है कंपनी?

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर अपने टोल कलेक्शन और ईपीसी इंफ्रा व्यवसाय के लिए NHAI पर निर्भर है, जिसके कॉन्ट्रैक्ट आमतौर पर एक वर्ष की अवधि के लिए दिए जाते हैं. कंपनी मुख्य रूप से तीन अलग-अलग एरिया- टोलवे कलेक्शन, ईपीसी इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट में काम करती है.

यह भी पढ़ें: आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल से जुड़े इस IPO ने किया निराश, शेयरों की फीकी लिस्टिंग, 2.78% प्रीमियम पर लिस्‍ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.