भारत का सर्विसेज PMI अगस्त में 15 साल के टॉप पर, 62.9 पर पहुंचा आंकड़ा; रोजगार में भी बढ़ोतरी
भारत का सर्विसेज PMI अगस्त में 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. HSBC इंडिया सर्विसेज PMI बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जुलाई के 60.5 से बढ़कर 62.9 पर दर्ज हुआ. नई मांग और अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर्स में तेजी की वजह से यह ग्रोथ दर्ज की गई. एशिया, यूरोप, मिडिल ईस्ट और अमेरिका से मिले ऑर्डर्स ने मांग को मजबूती दी

India Services PMI: भारत के सर्विसेज सेक्टर ने अगस्त में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. HSBC इंडिया सर्विसेज PMI बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जुलाई के 60.5 अंक से बढ़कर अगस्त में 62.9 अंक पर पहुंच गया. यह जून 2010 के बाद सबसे तेज ग्रोथ रेट है. PMI इंडेक्स के अनुसार 50 से ऊपर का स्तर ग्रोथ को दिखाता है और 50 से नीचे का स्तर गिरावट को. इस तेजी का मेन कारण नई मांग और मजबूत अंतरराष्ट्रीय सेल्स में उछाल रहा है.
नई मांग से इंडस्ट्री में तेजी
अगस्त में घरेलू मांग में आई मजबूती से सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में तेजी दर्ज की गई. नई मांग और ऑर्डर्स का स्तर पिछले 15 साल में सबसे ऊपर पहुंच गया. एशिया, यूरोप, मिडिल ईस्ट और अमेरिका जैसे देशों से मांग ने इस ग्रोथ को और मजबूत किया.
अंतरराष्ट्रीय बिक्री में उछाल
सर्वे के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बिक्री में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई. यह सितंबर 2014 के बाद तीसरी सबसे बड़ी तेजी है. विदेशी ग्राहकों से मिले नए ऑर्डर्स ने कुल मांग को और बढ़ावा दिया, जिससे भारतीय कंपनियों को काफी मदद मिली है. बढ़ती मांग की वजह से कंपनियों ने अतिरिक्त कर्मचारियों को काम पर रखना शुरू किया. भर्ती में बढ़ोतरी से न सिर्फ कंपनियों ने प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाई बल्कि भविष्य में और परियोजनाएं लेने की उम्मीद भी जताई.
लागत और कीमतों में बढ़ोतरी
अगस्त में इनपुट और आउटपुट दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मजदूरी दरों और लेबर कास्ट में बढ़ोतरी ने कुल लागत बढायी. इसके चलते कंपनियों ने ग्राहकों से वसूले जाने वाले दाम भी बढ़ा दिए जो जुलाई 2012 के बाद सबसे अधिक देखे गए. अगस्त के आंकड़ों से साफ है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर दोनों में बिजनेस ग्रोथ दर्ज हुई. HSBC इंडिया कॉम्पोजिट PMI आउटपुट इंडेक्स जुलाई के 61.1 से बढ़कर अगस्त में 63.2 हो गया. यह पिछले 17 साल की सबसे तेज रफ्तार है.
ये भी पढ़ें: Zomato से ऑर्डर हुआ और भी महंगा, अब 20% ज्यादा देनी होगी प्लैटफॉर्म फीस, 2 साल में 500% बढ़ोतरी
भविष्य को लेकर पॉजिटिव उम्मीदें
सर्वे बताता है कि अगस्त में कंपनियों की भविष्य को लेकर उम्मीदें भी बढ़ी हैं. यह मई के स्तर के बराबर पांच महीने का उच्चतम स्तर है. नई भर्तियों और बढ़ती मांग के आधार पर कंपनियों को भरोसा है कि आने वाले महीनों में भी ग्रोथ मजबूत रहेगी.
Latest Stories

चेक बाउंस मामले में आपसी समझौते से मिल सकती है जेल से राहत, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; HC का फैसला पलटा

Gold Rate ऑल टाइम हाई पर, 107070 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ भाव, बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता ने बढ़ाई डिमांड

Gold Rate Today: लगातार तीसरे दिन सोने में तेजी जारी, जानें क्यों बढ़ रही कीमत
